ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसड़क गड्ढे में तब्दील, परेशानी बढ़ी

सड़क गड्ढे में तब्दील, परेशानी बढ़ी

प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल चौक से दारूल उलूम चौक तक जाने वाली सड़क जहां पूर्व से ही जर्जर स्थिति में थी वहीं बाढ़ के बाद अब इस मार्ग से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है। भीषण बाढ़ में जहां सड़क पूरी...

सड़क गड्ढे में तब्दील, परेशानी बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 14 Sep 2017 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल चौक से दारूल उलूम चौक तक जाने वाली सड़क जहां पूर्व से ही जर्जर स्थिति में थी वहीं बाढ़ के बाद अब इस मार्ग से गुजरना किसी जोखिम से कम नहीं है। भीषण बाढ़ में जहां सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं दारूल उलूम मदरसा के समीप कल्वर्ट का एप्रोच कट जाने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। अस्पताल चौक से प्रखंड कार्यालय तक जाने वाली यह महत्वपूर्ण मार्ग गड्डे में तब्दील होने के साथ-साथ मार्ग में बने पुल के दोनों छोर पर एप्रोच टूटने के कगार पर है। इस मार्ग पर शिव मंदिर चौक से गुंजरमारी गांव तक कालीकरण एवं पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता के कारण महज तीन साल में ही टूट कर जर्जर हो गया है और धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खो रहा है। प्रखंड मुख्यालय को पूर्वी छोर से जोड़ने वाली इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही के साथ अधिकारियों की गाड़ियां भी इसी रास्ते से हिचकोले खाते हुए गुजरती है। हल्की बारिश में ही पीसीसी सड़क पर जल जमाव हो जाता है जिसमें पैदल यात्रियों को चलने फिरने में परेशानी होती है। बावजूद सड़क की मरम्मती के प्रति नगर प्रशासन व जनप्रतिनीधिगण उदासीन हैं। नगर प्रशासन की उदासीनता के कारण नगर की हालत पंचायतों से भी बदत्तर हो गयी है। बाढ़ के दौरान पंचायत के कटे हुए मुख्यमार्गो को जहां भर दिया गया है। वहीं प्रखंड मुख्यालय के सटे इस महत्वपूर्ण मार्ग में दारूल उलूम के समीप के कटिंग के प्रति नगर प्रशासन बेसुध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें