ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारट्रक मालिकों की हड़ताल जारी

ट्रक मालिकों की हड़ताल जारी

ऑल इंण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के बैनर तले सीमांचल ट्रक एसोसियेशन की बेमियादी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। हड़तालियों के समर्थन में अब जाप के प्रदेश महासचिव प्रो. मुसब्बीर आलम भी आ गये...

ट्रक मालिकों की हड़ताल जारी
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 18 Nov 2017 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के बैनर तले सीमांचल ट्रक एसोसियेशन की बेमियादी हड़ताल शनिवार को भी जारी रही। हड़तालियों के समर्थन में अब जाप के प्रदेश महासचिव प्रो. मुसब्बीर आलम भी आ गये हैं। शनिवार को स्थानीय एलआरपी चौक गोलम्बर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे एसोसियेशन के नेताओं से जाप नेता प्रो आलम मिले एवं उनकी समस्याएं सुनी। मौके पर उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों की मांग बिल्कुल जायज है। सरकार नया नियम लागू कर ट्रक मालिकों के साथ-साथ आम लोगों को परेशान कर रही है। ट्रांसपोर्टरों एवं ट्रक मालिक के हड़ताल पर चले जाने से एक जगह से दूसरे जगह सामान नहीं पहुंच पा रहा है जिससे सामानों के कीमतों में वृद्धि होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।यह नया नियम मजदूर विरोधी एवं आम जनता के ऊपर बोझ डालने की कार्रवाई है। श्री आलम ने कहा कि बिहार सरकार हर रोज सिर्फ नयी नीति एवं घोषणाएं करती रहती है परन्तु एक भी योजना जमीन पर उतर नहीं पा रही है। उधर सीमांचल ट्रक एसोसियेशन के अध्यक्ष अवसार आलम ने कहा कि नई लघु खनिज नियमावली, पथ परिवहन एवं संशोधित सुरक्षा विधेयक, निबंधन शुल्क, लाइसेन्स, परमिट, फिटनेस शुल्क बद्धोत्तरी सहित अन्य शख्त नियमों को जब तक सरकार नहीं हटा देती है तब तक हड़ताल जारी रखा जायेगा। हड़ताल के कारण एलआरपी चौक स्थित सभी मुख्यमार्गो पर वाहन सड़क किनारे खड़े हैं। मौके पर अध्यक्ष अवसार आलम, सचिव खुर्शिद आलम, कोषाध्यक्ष संतोष प्रधान सहित दर्जनों ट्रक मालिक व चालक मौजूद थे।बहादुरगंज में ट्रक एसोसिएशन से बातचीत करते जाप नेता प्रो. मुसब्बीर आलम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें