ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारप्रशासन ने सड़कों को दुरुस्त कराना शुरू किया

प्रशासन ने सड़कों को दुरुस्त कराना शुरू किया

किशनगंज जिले से बाढ़ का पानी निकलने के बाद अब मुख्य सड़कों पर आवागमन बहाल करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। किशनगंज जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली किशनगंज-बहादुरगंज सड़क पर आवागमन बहाल करने का...

प्रशासन ने सड़कों को दुरुस्त कराना शुरू किया
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSun, 20 Aug 2017 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज जिले से बाढ़ का पानी निकलने के बाद अब मुख्य सड़कों पर आवागमन बहाल करना प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। किशनगंज जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली किशनगंज-बहादुरगंज सड़क पर आवागमन बहाल करने का प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। रविवार को कई जेसीबी मशीन से डायवर्सन बनाकर आवागमन बहाल करने का कार्य जोर शोर से जारी था। वहीं ग्रामीण इलाकों में भी लोग आपसी सहयोग से बाढ़ में टूटी सड़क को आवागमन के लायक बनाने में जुटे हैं। राहत शिविर से बाढ़ पीड़ित अब घर लौटने लगे हैं। ग्रामीण इलाकों में बाढ़ पीड़ितों को फूड पहुंचाने का कार्य में तेजी आया है। बीएसएफ, एसएसबी जवान सहित सामाजिक संगठन से जुड़े लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद में लगे हैं। अब भी सातों प्रखंड का कई गांव पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से जुड़ नहीं पाया है। हालांकि आवामन बहाल करने का कार्य में तेजी दिखने लगा है। किशनगंज-बहादुरगंज सड़क पर डायवर्सन बनाकर आवागमन बहाल करने के लिए जेसीबी से किया जा रहा काम।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें