ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारबेहतर भविष्य के लिए मिलकर बचाएं पर्यावरण

बेहतर भविष्य के लिए मिलकर बचाएं पर्यावरण

डीएम पंकज दीक्षित ने कहा है कि आनेवाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए वृक्षारोपण जरुरी है। धरती हरी-भरी रहे। हरा रंग प्रकृति के साथ ही आंखों को भी भाता है। बुधवार को चकला स्थित एएमयू परिसर में वन एवं...

बेहतर भविष्य के लिए मिलकर बचाएं पर्यावरण
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 19 Jul 2017 10:54 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम पंकज दीक्षित ने कहा है कि आनेवाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए वृक्षारोपण जरुरी है। धरती हरी-भरी रहे। हरा रंग प्रकृति के साथ ही आंखों को भी भाता है। बुधवार को चकला स्थित एएमयू परिसर में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से इस कार्य में सहभागिता की अपील की।ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण असंतुलन को विश्व का खतरा बताते हुए उन्होंने पौधरोपण के फायदे बताए। कहा कि अपने छोटे हित के लिए हम पेड़ काट देते हैं। जंगल काटकर इंसान कंक्रीट के जंगलों में रहने लगा है। यह गलत है। हमें प्रकृति के साथ जुड़ना होगा। कैंपस की चहारदीवारी के बीच बने गैप को फिलहाल बांस से बंद करने का निर्देश उन्होंने दिया ताकि मवेशियों से पौधों की रक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि किशनगंज शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछड़ा है।यहां एएमयू जैसे संस्थान खुलने से अशिक्षा का कलंक दूर होगा वहीं पर्यावरण संवार कर हम स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र में भी विकास कर पाएंगे। उन्होंने एएमयू कैंपस को बाढ़ से बचाने के लिए बनाई गई बांध के किनारे वृक्ष लगाने का निर्देश देते हुए इसे प्राकृतिक फेन्सिंग बताया। इसके पूर्व अपने संबोधन में डीएफओ डी के दास ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए एएमयू किशनगंज कैंपस को शिक्षा के साथ ही पर्यावरण के क्षेत्र में भी नजीर के तौर पर विकसित करने की अपील की।कार्यक्रम में एडीएम रामजी साह, डीएसओ हीरामुनि प्रभाकर, एएमयू के निदेशक प्रो. राशिद नेहाल, एसएसबी के अधिकारी भी एस चौधरी, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ रमण कुमार सिंह, रेंजर हेमचंद्र मिश्र, यू के मिश्र आदि प्रमुखत: मौजूद थे।बुधवार को एएमयू कैंपस में पौधरोपण करते डीएम व अन्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें