ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपीडीएस दुकान के आवेदन के लिए उमड़ी भीड़

पीडीएस दुकान के आवेदन के लिए उमड़ी भीड़

किशनगंज | नगर संवाददाता जन वितरण प्रणाली बिक्रेता उम्मीदवारों की मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आवेदन जमा करने के अंतिम दिन आपर भीड़ उमड़ पड़ी। आवेदन करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष...

पीडीएस दुकान के आवेदन के लिए उमड़ी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,कोसीTue, 20 Jun 2017 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

किशनगंज | नगर संवाददाता जन वितरण प्रणाली बिक्रेता उम्मीदवारों की मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आवेदन जमा करने के अंतिम दिन आपर भीड़ उमड़ पड़ी। आवेदन करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष पहुंचे थे। भीड़ अधिक होने के कारण लंबी कतारें लग गई थी। भीड़ का आलम यह था कि आवेदकों की कतारें अनुमंडल कार्यालय के मुख्यद्वार तक जा पहुंचा था। इस दौरान दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा। मंगलवार को मौसम भी मेहरबान रहा। सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी। इसके बाद भी लोग पंक्ति में डटे रहे और अपने बारी का इंतजार करते रहे। एसडीएम मो. शफीक ने कहा कि जनवितनरण प्रणाली बिक्रेताओं से आवेदन लेने की सोमवार को अंतिम तिथि थी। जिले में कुल 309 सीट हैं। जिसमें किशनगंज प्रखंड में 27 एवं नगर परिषद क्षेत्र में 32, बहादुरगं प्रखंड में 34, नगर पंचायत बहादुरगंज में 12, ठाकुरगंज प्रखंड में 29, नगर पंचायत में 2, दिघलबैंक प्रखंड में 37, कोचाधामन प्रखंड में 57, पेाठिया में 46, टेढ़ागाछ प्रखंड में 33 दुकान आवंटित की जायेगी। स्वयं सहायता समूह, महिलाओं की सहयोग समितियां, पूर्व सैनिक सहयोग समिति, शिक्षित बेरोजगार एवं संबंधित पंचायत अथवा वार्ड के निवासी को प्राथमिकता दी जायेगी। इन सबके बीच जारी सूची में एक भी एसटी व बीसी कोटे के लिए सीट नहीं दी गई है। लोगों का कहना था कि सरकार ने एसटी व बीसी वर्ग के साथ उपेक्षा की है। जबकि एससी के लिए 50, एससी महिला के लिए 19, एमबीसी में 118, एमबीसी महिला में 15, बीसी महिला में 10 एवं जेनरल के लिए 64 व महिला जेनरल के लिए 33 सीट दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें