ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारपूर्णिया में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: ऊर्जा मंत्री

पूर्णिया में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: ऊर्जा मंत्री

बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री सह किशनगंज जिले के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि पूर्णिया में अगले दो वर्षों केे अंदर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। इसके लिए 50 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा...

पूर्णिया में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: ऊर्जा मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,कोसीSat, 18 Nov 2017 10:52 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री सह किशनगंज जिले के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा है कि पूर्णिया में अगले दो वर्षों केे अंदर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। इसके लिए 50 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा रही है। इसके लिए पूर्णिया के डीएम को राशि भी आवंटित कर दी गई है। पूर्णिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने से सीमांचल सहित इससे सटे इलाके के लोगों को हज पर एवं अन्य तीर्थस्थल सहित अन्य देशों में जाने-आने में सुविधा मिलेगी। इससे यह इलाका और भी विकसित होगा। मंत्री श्री यादव शनिवार को चूड़ीपट्टी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित जदयू जिला कार्यकत्र्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य में विकास को प्राथमिकता देकर कार्य किया जा रहा है और यह सरकार विकास को आधार मानकर काम कर रही है। किशनगंज जिले में मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 572 करोड़ की लागत से 242 सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई है। राज्य कोर नेटवर्क में शामिल सभी सड़कों को शामिल किया गया है। यह बिहार का पहला जिला है, जो सड़क के मामले में मॉडल जिला बनेगा। इसके साथ ही आठ उच्चस्तरीय पुल का भी निर्माण किया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि सरकार कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। साइकिल योजना, पोशाक योजना से साक्षरता दर काफी बढ़ा है। बेहतर समाज के निर्माण के लिए शिक्षा जरुरी है। शिक्षा के प्रति सभी को जागरुक होने की जरुरत है। प्रभारी मंत्री श्री यादव ने गंगा जमुनी की संस्कृति को जीवंत रखने की बात कही और सभी धर्म के लोगों को मिलकर विकासित राज्य के निर्माण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास व समृद्धि के लिए महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के साथ सरकार बनाया गया। जब तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा तो लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे से इस्तीफा क्यों नहीं दिलाया। अगर इस्तीफा दिला दिया होता तो महागठबंधन नहीं टूटती।पंचायती राजमंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि बाल विवाह समाजिक कुरीति है इसे समाज से दूर करने के लिए सभी को कृतसंकल्पित होना पड़ेगा। बाल विवाह के आरोप में 6 लोगों को पिछले दिनों गिरफ्तार भी किया गया है। राज्य में बिजली में सुधार हुआ है। शराबबंदी से समाज में खुशहाली आयी है। ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में शुद्धपेय जल मुहैया करायी जा रही है। हर घर को शौचालय योजना से जोड़ा जा रहा हैै। पंचायत को ओडीएफ बननेे पर उस पंचायत को प्रमाण पत्र सहित पंचायत के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये दिये जायेंगे। ताकि पंचायत का और विकास हो सके। पहले चार पंचायत पर एक पंचायत सरकार भवन बन रहे थे। लेकिन अब हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने की सरकार की योजना है। एक पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए अब 1 करोड़ 45 लाख रुपये दिये जायेंगे। जो पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हैं उसमें 5 लाख रुपये और उपस्कर के नाम पर दिये गये हैं।बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद उल्लाह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने समाजिक न्याय के साथ विकास कर रहे हैं। हर क्षेत्र में बिहार को विकसित बनाया जा रहा है। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी महमूद अशरफ ने कहा कि भारत में कभी हिन्दू मुस्लिम के बीच कभी दरार नहीं रहा। दोनों समुदाय के बीच दरार पैदा कराने में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है। देश के बंटवारा के वक्त यह नींव डाला गया। सीएम नीतीश कुमार के शासन में न्याय के साथ विकास को प्राथमिकता दिया गया है। ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने जो वायदा किया है उसे पूरा कर रहे हैं। महिलाओं को आरक्षण देने सहित हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। शराबबंदी से समाज में खुशहाली आयी है। बाल विवाह व दहेज प्रथा को पूरे बिहार से खत्म करने के लिए सभी को आगे आने की जरुरत है।कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि न्याय के साथ बिहार में विकास किया जा रहा है। स्वर्णिम व चमकता बिहार बनाने की दिशा में काम जारी है। सीएम नीतीश कुमार बिना भेदभाव किये व सभी वर्ग के लोगों एक साथ लेकर चलने का काम किया है। बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ है। सात निश्चय के तहत लोगों को विकास से जोड़ा जा रहा है। राज्य कोर नेटवर्क के तहत जिले में 242 सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके तहत यह जिला सड़क के मामले में मॉडल जिला बनेगा। जिसमें कोचाधामन प्रखंड में सबसे अधिक सड़कें बनायी जायेगी।कार्यक्रम में जदयू के वरिष्ठ नेता प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने भी बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को एकजुट होने की बात कही और संगठन को जिले में मजबूत बनाने पर बल दिया। प्रहलाद सरकार ने सात निश्चय को पूरे जिले में धरातल पर उतारने के लिए कार्यकत्र्ताओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। युवा जिलाध्यक्ष परवेज आलम गुड्डु ने कहा पश्चिमा बिरादरी के लिए आरक्षण दिये जाने की वकालत की। उन्होंने शराबबंदी को समाज के लिए सही कदम बताया। महिला सेल की प्रवक्ता भारती मेहता ने बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ सभी को एकजुट होने की अपील की और खासकर महिलाओं के इसके लिए जागरूक होने की बात कही। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भागचंद जैन, सत्यनारायण प्रसाद साहा, वसीम रजा खान कैप्टन, डॉ. भारत भूषण, विजय झा, प्रो. साजिद अकरम, राना सुचित सिंह, मो. सलमान, नूर मोहम्मद, मो. अजीमउद्दीन, रेश्मी राय, महताब आलम, कमल कोठारी, मो. अनवर, बलराम दास आदि ने भी संबोधित किया। कार्यकत्र्ता सम्मेलन में मंच संचालन वरिष्ठ नेता प्रहलाद सरकार ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम ने किया। इस मौके पर जिला महासचिव रियाज अहमद, जिला प्रवक्ता कमाल अंजुम, फिरदौस आलम, शंकर शर्मा, बजरंग लाल पारिक, विजय कासनीवाल, नसीम खान सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें