ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारसभी पैक्स में ऑडिट कराये जाने का निर्देश

सभी पैक्स में ऑडिट कराये जाने का निर्देश

जिला सहकारिता पदाधिकारी कविन्द्र नाथ ठाकुर के कार्यालय वेश्म में गुरुवार का आयोजित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की बैठक में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अंकेक्षण सभी पैक्स में कराये जाने का निर्देश...

सभी पैक्स में ऑडिट कराये जाने का निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 21 Sep 2017 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला सहकारिता पदाधिकारी कविन्द्र नाथ ठाकुर के कार्यालय वेश्म में गुरुवार का आयोजित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की बैठक में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को अंकेक्षण सभी पैक्स में कराये जाने का निर्देश दिया गया। अंकेक्षण की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक निर्धारित की गई है। जिसमें जिले के सभी पैक्स का अंकेक्षण 30 सितंबर तक किया जाना है। जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि राज्य स्तरीय बैठक में सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीना ने राज्य के सभी पैक्सों का अंकेक्षण कराने का निर्देश जारी किया है। इसके जरिये 30 सितंबर तक सभी पैक्सों को निर्देश दिया गया है। अगर निर्धारत तिथि तक पैक्स द्वारा अंकेक्षण नहीं करने पर उन्हें 15 नवंबर से प्रारंभ होने वाली धान अधिप्राप्ति कार्य से वंचित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही सहकारिता अधिनियम अन्तर्गत अन्य वैधानिक कार्रवाई या अगले चुनाव से तीन वर्ष के लिए वंचित होना पड़ सकता है। श्री ठाकुर ने कहा कि समिति अंकेक्षण कार्य विभागीय अंकेक्षक या किसी भी चार्टड एकांउटेंट से कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा जिले के सभी सात प्रखंडों के व्यापारमंडल के मतदान की तिथि निर्धारित की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें