ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारप्राथमिकता के आधार पर हो रहा सड़कों का निर्माण

प्राथमिकता के आधार पर हो रहा सड़कों का निर्माण

नप उपाध्यक्ष जमशेद आलम ने कहा है कि नगर परिषद प्राथमिकता के आधार पर शहर में सड़कों और नालियों का निर्माण करा रही है। बाढ़ के दौरान राहत सामग्री वितरण, फूड पैकेट वितरण, फिर सर्वे के बाद अब फिलहाल...

प्राथमिकता के आधार पर हो रहा सड़कों का निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,कोसीWed, 13 Sep 2017 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

नप उपाध्यक्ष जमशेद आलम ने कहा है कि नगर परिषद प्राथमिकता के आधार पर शहर में सड़कों और नालियों का निर्माण करा रही है। बाढ़ के दौरान राहत सामग्री वितरण, फूड पैकेट वितरण, फिर सर्वे के बाद अब फिलहाल प्राथमिकता शहर की साफ-सफाई है। सामने त्योहारों का मौसम है। ऐसे में नगर परिषद का ध्यान सफाई की ओर है। वे बुधवार को एक पीसीसी सड़क के लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसके पूर्व उन्होंने आंतरिक संसाधन मद से उत्तरपाली मेन रोड से बेथल मिशन स्कूल वाली नवनिर्मित पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया। उपाध्यक्ष श्री आलम ने कहा कि शहर के लोगों ने भी पहली बार बाढ़ की ऐसी भीषण त्रासदी झेली। इस विपरित परिस्थितियों में भी नगर परिषद एवं पार्षदों का सहयोग सकारात्मक रहा। सबके सामूहिक प्रयास का ही नतीजा रहा कि स्थितियां तेजी से सामान्य हो पाई। बाढ़ के बाद महामारी का खतरा था। सो अतिरिक्त कार्यबल लगाकर शहर के सड़कों की सफाई की गई एवं दवाओं का छिड़काव कराया गया। अब नगर परिषद का ध्यान नालियों की सफाई पर है। मुख्य नालियों की उड़ाही जारी है। त्योहारों के पूर्व सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कर लिए जाने का प्रयास है। मौके पर मो. सुल्तान, वाहीद, मोजीब, जाहीद, जफीरुल, आशमा, अनवर, मुश्ताक, जैनुल, आबेदिन, तफेजुल, रहमान आदि प्रमुखत: मौजूद थे।बुधवार को नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण करते नप उपाध्यक्ष व अन्य। : हिन्दुस्तान

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें