ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहारमनरेगा योजना कार्य में अनियमितता की शिकायत

मनरेगा योजना कार्य में अनियमितता की शिकायत

बहादुरगंज (किशनगंज)। निज संवाददाता मनरेगा योजना का कार्य इस्टीमेट के अनुसार सरजमीन पर नहीं होने का मामला तूल पकड़ लिया है। प्रमुख और कई पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा मिट्टी वर्क में 20 से 25 प्रतिशत...

मनरेगा योजना कार्य में अनियमितता की शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,कोसीThu, 22 Jun 2017 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बहादुरगंज (किशनगंज)। निज संवाददाता मनरेगा योजना का कार्य इस्टीमेट के अनुसार सरजमीन पर नहीं होने का मामला तूल पकड़ लिया है। प्रमुख और कई पंचायत समिति सदस्यों ने मनरेगा मिट्टी वर्क में 20 से 25 प्रतिशत कार्य कर शेष राशि का बंदरबाट करने का मामला उठाया है। चिकाबाड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नुसरत खातुन ने शपथ पत्र के साथ पंचायत से जुड़े आधा दर्जन मनरेगा योजना की जांच कर करवाई करने का मजबूत आधार रखा है। सूत्रों के अनुसार मनरेगा से जुड़ी योजना में अनियमितता बरतने की शिकायत डीएम, डीडीसी एवं कमीशनर को देने के बाद मनरेगा बहादुरगंज हरकत में आ गया है। मनरेगा पीओ बहादुरगंज ने गुरुवार को चिकाबाड़ी पंचायत से जुड़े कई योजना का मौके पर पहंुचकर जायजा लिया। मनरेगा पदाधिकारी ने बताया कि कोई भी योजना का प्राक्कलन तकनिकी स्तर पर जे ई के द्वारा होता है। मनरेगा पी ओ ने यह भी कहा कि योजना में अनियमितता सही पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी। दूसरी और पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड में मनरेगा योजना के नाम पर सरकारी राशि की लूट और अनियमितता कई पंचायतो में होने का मामला उठाने के बावजूद मनरेगा के नाम पर लूट खसोट बदस्तूर जारी रहने का हवाला प्रमुख कौशरी बेगम ने उठाया है। प्रमुख श्रीमती बेगम के अनुसार समेसर, बंगामा, चंदवार, चिकाबारी, झिलझिलि आदि पंचायतो में मनरेगा योजना कमाई का जरिया बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें