ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाबेरोजगार युवाओं को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारियां

बेरोजगार युवाओं को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारियां

जिला नियोजनालय की ओर से गोगरी मवि रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मौके पर विश्वनाथ सिंह ने बरोजगार युवाओं से कहा कि वे भारत सरकार के वेब पोर्टल...

बेरोजगार युवाओं को मिली कई महत्वपूर्ण जानकारियां
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याWed, 18 Oct 2017 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला नियोजनालय की ओर से गोगरी मवि रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगार युवाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मौके पर विश्वनाथ सिंह ने बरोजगार युवाओं से कहा कि वे भारत सरकार के वेब पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करवाएं। यदि रजिस्टे्रशन होगा तो श्रम संसाधन विभाग आपको देश के किसी भी हिस्से में नौकरी के लिए संपर्क करेंगे। वही रामपुर पंचायत के मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि खगड़िया जिला नियोजनालय शाखा द्वारा बेरोजगार कुशल नागरिको को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आपका विभाग में रजिस्ट्रेशन रहेगा तो रोजगार प्रदाता नेट के माध्यम से कही से भी देख सकते हैं।आवश्यकता पड़ने पर वे कहीं से भी कॉल कर सकते हैं। साथ ही साथ आपके निबंधन से सरकार को योजना बनाने में भी मदद मिलेगी। एटीआई के निदेशक संतोष कुमार ने छात्रो के नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन से युवाओ को होने वाले फायदे की चर्चा की। बाद में सभी युवाओं को आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा फार्म भी उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर पवन कुमार, रमण कुमार झा सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें