ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाखगड़िया के बछौता से युवक का अपहरण

खगड़िया के बछौता से युवक का अपहरण

15 जून से ही गायब था युवक, सोमवार को दर्ज हुई प्राथमिकी खगड़िया। नगर संवाददाता मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव से 22 वर्षीय युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। घटना 15 जून की है। हालांकि...

खगड़िया के बछौता से युवक का अपहरण
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याMon, 19 Jun 2017 11:03 PM
ऐप पर पढ़ें

15 जून से ही गायब था युवक, सोमवार को दर्ज हुई प्राथमिकी खगड़िया। नगर संवाददाता मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता गांव से 22 वर्षीय युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। घटना 15 जून की है। हालांकि प्राथमिकी सोमवार को दर्ज की गई। नामजदों में बछौता के मुखिया सहित आधा दर्जन लोग शामिल हैं। यह प्राथमिकी अपहृत युवक के पिता व बछौता निवासी चुन्ना चौधरी ने की है। चुन्ना चौधरी ने बताया कि उनका बेटा गौतम कुमार उर्फ गोलू के 15 जून से ही गायब है। अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करानी पड़ी। उन्होंने कहा कि 15 जून को गौतम कुमार उर्फ गोलू बीएससी पार्ट टू का फार्म भरकर घर वापस आया था और घर से बछौता चौक पर कुछ सामान लेने के लिए गया। लेकिन जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो चिंता होने लगी। अपने स्तर से व मोरकाही थाना के सहयोग से युवक की खोजबीन शुरु कर दी गई लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। उन्होंने आवेदन में पंचायत के मुखिया सुनील कुमार समेत लगभग आधा दर्जन लोगों पर अपने बेटे के गायब कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इधर मुखिया सुनील कुमार ने बताया कि यह आरोप निराधार है। वह 15 जून को खगड़िया जिले में भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई की जाय। इधर मोरकाही थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि चुन्ना चौधरी के आवेदन पर मामला दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें