ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमनिया पुल पर दस की स्पीड से चली पहली सवारी ट्रेन

मनिया पुल पर दस की स्पीड से चली पहली सवारी ट्रेन

शुक्रवार की देररात करीब एक बजे कटिहार से सटे मनिया रेल पुल की पूर्णत: मरम्मत होने के बाद आज से मालदा रुट पर रेल सेवा की शुरूआत हो गयी है। हालांकि अब भी मरम्मत स्थल पर तैनात रेल कर्मियों को कॉसन के...

मनिया पुल पर दस की स्पीड से चली पहली सवारी ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSat, 19 Aug 2017 11:13 PM
ऐप पर पढ़ें

शुक्रवार की देररात करीब एक बजे कटिहार से सटे मनिया रेल पुल की पूर्णत: मरम्मत होने के बाद आज से मालदा रुट पर रेल सेवा की शुरूआत हो गयी है। हालांकि अब भी मरम्मत स्थल पर तैनात रेल कर्मियों को कॉसन के आधार पर ट्रेन परिचालन का निर्देश दिया गया है। रात में ट्रेक फीट होने के उपरांत रेल इंजीनियरिंग, परिचालन, विभाग के अधिकारियों ने ट्रेन परिचालन को सहमति दी। लेकिन पुल के समीप आने जाने वाली ट्रेनों के चालक को गति नियंत्रित कर इसे पार कराने का आदेश दिया गया है। शनिवार की सुबह मालदा के लिए 55730 नम्बर की पहली सवारी ट्रेन सुबह छह बजे प्रस्थान करायी गयी। तीन दिन बाद इस रुट पर रेल सेवा बहाल हो सकी है। जिले में आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण कटिहार से सटे मनिया व कुरेठा स्टेशन के बीच पुल संख्या तीन बह गया था जिस वजह से इस रुट पर रेल परिचालन बाधित था। डीआरएम सीपी गुप्ता ने बताया कि मनिया पुल की मरम्मत पूरी होने के बाद इस रुट पर तत्काल रेल परिचालन बहाल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें