ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार में संवाद में वक्ताओं ने कहा-स्वच्छता से कई बीमारियों से बच सकते हैं हम

कटिहार में संवाद में वक्ताओं ने कहा-स्वच्छता से कई बीमारियों से बच सकते हैं हम

स्वच्छ वातावरण से ही अच्छे व स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। जबतक हम स्वच्छता को अपने जीवन में महत्व नहीं देगें तबतक हम स्वस्थ्य नहीं रह सकते हैं। गंदगी के कारण बहुत से जीवाणु जनित ऐसी बीमारी...

कटिहार में संवाद में वक्ताओं ने कहा-स्वच्छता से कई बीमारियों से बच सकते हैं हम
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारMon, 25 Sep 2017 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ वातावरण से ही अच्छे व स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है। जबतक हम स्वच्छता को अपने जीवन में महत्व नहीं देगें तबतक हम स्वस्थ्य नहीं रह सकते हैं। गंदगी के कारण बहुत से जीवाणु जनित ऐसी बीमारी है जो स्वच्छता के आभाव में फै लती है। हम स्वच्छ रहकर फैलने वाली बीमारियों को रोक सकते हैं। आवश्यकता है सामाज के हर तबके के लोगों को अपने-अपने घर- द्वार, आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की। हम संभावित बीमारियों से अपना और अपने परिजनों का बचाव करना चाहते तो हमें स्वच्छता संबंधित अच्छी आदतों को अपने जीवन में उतारना होगा। कूड़ा कचरा व अन्य तरह की गंदगी को इधर-उधर न फैलाएं बल्कि कू ड़ा दान में फेंके। यत्र तत्र गंदगी को फेंके जाने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों को फैलने की संभावना बनी रहती है। हम स्वच्छ रहकर स्वच्छ समाज की कल्पना कर सकते हैं। स्वच्छता के माध्यम से हम फैलने वालों बीमारियों को रोक सकते हैं। साथ ही साथ मानसिक एवं आर्थिक खर्च को भी कम कर सकते हैं। आज वायु प्रदुषित हो रही है। जिसके कारण विभिन्न प्रकार के बीमारी फैलने की संभावना रहती है। समाज के हर वर्ग के लोगों को इधर-उधर कचरा फेंकने के बजाये कुड़ादान का प्रयोग करना चाहिए ताकि गंदगी सड़क पर न फैले। वक्ताओं ने एक स्वर से स्वच्छता पर बल दिया और कहा कि न तो हम ग्ंादगी करेंगे और न ही दूसरों को गंदगी करने देगें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के आम लोगों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता जागरुकता अभियान को लेकर हर माह हर गांव में आम सभा का आयोजन करना चाहिए। ताकि लोगों को गंदगी व अस्वच्छता के बीच रहने से क्या परेशानी लोगों को हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें