ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारमधेपुरा के चौसा के दियारे में वर्चस्व के लिए दो पक्षों में चलीं गोलियां

मधेपुरा के चौसा के दियारे में वर्चस्व के लिए दो पक्षों में चलीं गोलियां

फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा बहियार में एक बार फिर वर्चस्व को लेकर दो गुटो में गोलियां चलाई गई गयीं। एक गुट के एक अपराधी के घायल होने की सूचना है। घटना रविवार की अहले सुबह मोरसंडा पंचायत के अमनी...

मधेपुरा के चौसा के दियारे में वर्चस्व के लिए दो पक्षों में चलीं गोलियां
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारSun, 23 Jul 2017 11:15 PM
ऐप पर पढ़ें

फुलौत ओपी क्षेत्र के मोरसंडा बहियार में एक बार फिर वर्चस्व को लेकर दो गुटो में गोलियां चलाई गई गयीं। एक गुट के एक अपराधी के घायल होने की सूचना है। घटना रविवार की अहले सुबह मोरसंडा पंचायत के अमनी बहियार की बतायी जा रही है। घायल अपराधी को इलाज के लिए भागलपुर जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि लगभग डेढ़ महीने पूर्व मोरसंडा के ही अमनी बहियार बलोरा घाट के पास दूध लेने गये इस इलाके के अपराधियों पर भागलपुर जिले के अपराधियों ने इस इलाके के अपराधी पर पर गोली चलाई थी। इसके बाद पैर हाथ बांध कर उसकी जमकर पिटाई की गई थी। उसका बदला लेने के लिए रविवार की अहले सुबह इस इलाके के अपराधियों ने भागलपुर जिले के अपराधियों पर अंधाधुन गोली चलाई है। जिसमें भागलपुर जिले के ही एक अपराधी को गोली लगने की सूचना मिल रही है। घायल अपराधी को इलाज के लिए भागलपुर जिले के ही बिहपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि वर्चस्व को लेकर दो गुटो में कई सालो से दियारा इलाके में गोली बारी होती आ रही है। लेकिन डेढ़ महीने पूर्व का मारपीट का मामला गंभीर होता जा रहा है। सूत्रों ने यह भी बताया कि दोनों गुटों के अपराधियों ने अपने बहियार में रह रहे ग्रामीणों को गांव खाली करने के लिए अल्टीमेटम भी दे दिया है। अपराधियों ने ग्रामीणों को कहा है कि वे लोग कुछ दिनो ंतक के लिए गांव को खाली कर दें। वहां पर किसी भी समय दोनों गुटों के बीच काउन्टर हो सकता है जिसके कारण बेगुनाहों की जान भी जा सकती है। बताया दें कि दियारा इलाके में व्यापक पैमाने पर किसान मक्का की खेती करते हैं। इतना ही नहीं भागलपुर जिले के भी कुछ जमीनदारों की इसी इलाके में जमीन है। उस जमीन पर कुछ अपराधियों का भी कब्जा है। इसके बावजूद भी दोनों गुटों के अपराधी किसानों से लेबी वसूलने के लिए एक दूसरे के बीच वर्चस्व को लेकर गोली बारी करते रहते हैं। इन दो गुटों में हो रही गोली बारी से किसान तो भयभीत हैं ही ग्रामीण भी डरे सहमे रहते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें