ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई जिले में वज्रपात से दो की मौत

जमुई जिले में वज्रपात से दो की मौत

सोनो और झाझा में ठनका से दो की मौत हो गई। जिसमें सोनो में ठनका गिरने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई । मृतक निरंजन कुमार थाने के लोहा पंचायत के धबटिया गांव के विश्वनाथ मंडल का पुत्र बताया जाता है।...

जमुई जिले में वज्रपात से दो की मौत
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 23 Jun 2017 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनो और झाझा में ठनका से दो की मौत हो गई। जिसमें सोनो में ठनका गिरने से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई । मृतक निरंजन कुमार थाने के लोहा पंचायत के धबटिया गांव के विश्वनाथ मंडल का पुत्र बताया जाता है। घटना अपराह्न 2.30 बजे की बताई जाती है । बताया गया कि मृतक निरंजन वर्षा होते देख अपनी गाय को लाने बहियार जा रहा था जैसे ही अपने घर के दक्षिण बसंत मंडल के घर के पास पहुंचा कि ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर लग गई । बाद में लाश को थाने लाया गया जहां से लाश को पोस्टमार्टम के लिये जमुई भेज दिया गया है। पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने प्रशासन से अति शीघ्र आपदा के तहत पीड़ित परिवार को 4 लाख की राशि मुहैया कराने की मांग की है। उधर झाझा में शुक्रवार को बूंदाबांदी के बीच गिरे ठनके से एक तरुण की मौत हो गई। घटना झाझा थाना की हथिया पंचायत के तेतरियाटांड़ गांव की है। गांव के राजो यादव का बेटा सुनील खेत-बहियारों की ओर मवेशियों को चराने गया हुआ था तभी ठनका गिर गया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पंचायत की मुखिया शोभा देवी व शिक्षक राजेन्द्र ठाकुर ने उक्त हादसे की पुष्टि की है। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें