ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईसफल विद्यार्थियों ने स्कूल में मनाया जश्न

सफल विद्यार्थियों ने स्कूल में मनाया जश्न

मैट्रिक में इस बार सफल हुए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। शुक्रवार को शहर के अल-फलाह स्कूल परिसर में सफल छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को...

सफल विद्यार्थियों ने स्कूल में मनाया जश्न
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 23 Jun 2017 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक में इस बार सफल हुए छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। शुक्रवार को शहर के अल-फलाह स्कूल परिसर में सफल छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार करते हुए जश्न मनाया। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई। गुरूजनों का आर्शीवाद भी प्राप्त किया। स्कूल के हेडमास्टर मो. नौशाद अख्तर ने बताया कि उनके स्कूल से सईदा नाज, आइसा जेबा, सबा अरसी, रजिया परवीन, माहे नकसब, नायाब तंजिला, शहनाज खानम, दरकशा रोकैया, मो. गुलाम रब्बानी, आसिया परवीन, अकसा परवीन, तबस्सुम नाज, नसीफा परवीन जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों में सादिया हलिमा, तविन्दा खानम, आइसा खातून, मो. सरफराज खान, मकसूद परवीन, साइमा जफर, दरकशां जफर, शम्स कमर, सवा अख्तरी, सगुफा परवीन, फरिदा परवीन, नेहा परवीन, मैमुना एजाज, अक्सा परवीन, सोनम जफर, तबस्सुम नाज, सना परवीन समेत कई छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है। छात्र शहनाज ने बताया कि छात्राओं ने कड़ी मेहनत की थी। स्कूल में भी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया गया था। जिसके कारण ही यह सफलता मिली है। छात्र-छात्राओं ने यह भी बताया कि स्कूल में नियमित पढ़ाई और अतिरिक्त कक्षा का संचालन होने के कारण मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी करने में सहुलियत मिली। इस मौके पर शिक्षक अनिल कुमार, विनोद सिन्हा, मो.नसीम, रामावतार प्रसाद, संजीव कुमार समेत कई लोगों ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्हें आगे कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें