ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई20 लाख की मांगी गई थी फिरौती

20 लाख की मांगी गई थी फिरौती

झाझा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कौशल किशोर मेहरा के पुत्र गौरी शंकर दास के अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने की है। पुलिस ने इस मामले में सीताराम तुरी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ...

20 लाख की मांगी गई थी फिरौती
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 20 Aug 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

झाझा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक कौशल किशोर मेहरा के पुत्र गौरी शंकर दास के अपहरण मामले का खुलासा पुलिस ने की है। पुलिस ने इस मामले में सीताराम तुरी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ मो.नेशार अहमद शाह ने पुलिस कार्यालय में रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सीताराम तुरी झाझा थाना क्षेत्र के लोहजरा का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी पिस्तौल तथा दो कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी है। एसडीपीओ ने बताया कि सबसे पहले पुलिस ने 10 अगस्त को इस मामले के एक आरोपी दिनेश यादव को गिरफ्तार किया था। इसी के निशानदेही पर 10 अगस्त को ही झाझा थाना के तिलवेरिया धमाना टोले से शिक्षक पुत्र की बरामदगी की गई थी। इसके बाद पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के पहल कर रही थी। शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को एक अन्य आरोपित को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उल्लेखनीय है कि अपहरण की घटना को पुलिस प्रशासन ने पूरी गंभीरता पूर्वक लिया था। इसके लिए छापेमारी टीम गठित की गई थी। छापेमारी टीम में झाझा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान, अवनि नीरज ठाकुर, दिनेश कुमार,नवनीश कुमार के अलावा सीआरपीएफ और एसटीएफ के जवानों को शामिल किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि फिरौती के लिए शिक्षक पुत्र का अपहरण किया गया था। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया है कि 20 लाख रुपए की फिरौती मांग की गई थी। सात लोगों ने अपहरण की घटना को दिया था अंजाम एसडीपीओ ने बताया कि अब तक अपहरण के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सीताराम तुरी ने अन्य पांच सहयोगियों का नाम बताया है। उन्होंने बताया कि अपहरण की घटना में सात लोग शामिल थे। सभी लोगों की पहचान हो चुकी है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के ठिकानों का पता चल गया है शीघ्र ही घटना में शामिल अन्य लोग भी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। मोबाइल ट्रेकिंंग के आधार पर पुलिस को मिली सफलता अपहरण की घटना के बाद शिक्षक तथा अन्य आरोपियों के मोबाइल पर नजर रखी जा रही थी। मोबाइल टे्रकिंग के आधार पर ही सबसे इस मामले के आरोपी दिनेश यादव को गिरफ्तार किया गया था। वहीं सीताराम तुरी को भी मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर ही गिरफ्तार किया गया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें