ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई में अतिक्रमण और टेम्पो से लग रहा जाम

जमुई में अतिक्रमण और टेम्पो से लग रहा जाम

अवैध कब्जे की वजह से शहर की सड़कें वनबे बनकर रह गयी है। यूं कहें कि शहर की प्रमुख सड़कें इन दिनों लोगों के चलने के लिए नहीं बल्कि वाहन खड़े करने व दुकान सजाने के लिए बनकर रह गयी है। व्यस्तम इलाके की...

जमुई में अतिक्रमण और टेम्पो से लग रहा जाम
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 23 Jun 2017 10:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अवैध कब्जे की वजह से शहर की सड़कें वनबे बनकर रह गयी है। यूं कहें कि शहर की प्रमुख सड़कें इन दिनों लोगों के चलने के लिए नहीं बल्कि वाहन खड़े करने व दुकान सजाने के लिए बनकर रह गयी है। व्यस्तम इलाके की सड़कों पर अवैध कब्जे से लेाग प्रतिदिन जाम में फंसकर हलकान हो रहे हैं। जिला प्रशासन व नगर परिषद के अधिकारियों की अनदेखी की वजह से वाहन चालक व दुकानदारों की मनमानी बढ़ती जा रही है। शहर की मुख्य सड़क के एक हिस्से में कौन कहे बल्कि सड़क के बीच में ही ठेले लगाकर समानों की बिक्री शुरू कर दी जाती है। सड़क के दोनों किनारे व टेम्पो चालकों से अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए कई बार समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला प्रशासनिक व नगर परिषद के अधिकारियों की बैठकों का दौर चला लेकिन अबतक कार्रवाई नही हो सकी। शहर का महिसौड़ी चौक, बस स्टैंड, थाना रोड, महाराजगंज चौक, कचहरी चौक, लखीसराय रोड स्थित वायपास सड़क, पुरानी बाजार व सदर अस्पताल रोड से लेकर बोधवन तालाब रोड हो सभी प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का जाल बिछा है। इस बजह से शहर की प्रमुख सड़कें दिन प्रतिदिन संकरी बनती जा रही है। इन सड़कों पर रह-रहकर जाम लगता रहता है। हर दिन सुबह में स्कूल, सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय खुलने व बंद होने के समय सड़कें जाम की जद में रहती है। वहीं जब मुख्य बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ती है तो मोहल्ले की सड़कों पर भी जाम लगनी शुरू हो जाती है। प्रमुख चौक-चौराहों पर टेम्पो चालकों का रहता है कब्जा: बाइक व निजी वाहन चालक तो मनमानी करते ही हैं। वहीं सवारी वाहन चालकों ने भी शहर के विभिन्न सड़कों पर ही करीब आधा दर्जन जगहों पर अवैध स्टैंड बना रखा है। शहर की कई प्रमुख सड़कों पर ही वाहन लगाकर सवारी बैठाया जाता है। मुख्य सड़कों पर सवारी वाहन चालकों के अतिक्रमण से अन्य वाहनों व राहगीरों को आवागमन में भी परेशानी होती है। अवैध स्टैंड के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई नही होने की बजह से चालक का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है। कई वाहन चालक तो सड़क पर ही काफी दूरी तक आगे-पीछे वाहन लगाकर दिन भर सवारी बिठाते हैं। महिसौड़ी चौक, कचहरी मोड़ समेत कई चौक चौराहों पर टेम्पो चालक अवैध पार्किंग जोन में वाहन लगाते हैं। इधर एसडीएम सुरेश प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार-प्रसार कराया गया है। शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें