ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईकविता पाठ के साथ हिन्दी सप्ताह का समापन

कविता पाठ के साथ हिन्दी सप्ताह का समापन

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में एक सप्ताह से चली आ रहे हिन्दी सप्ताह समारोह कविता पाठ तथा वाद-विवाद आदि कार्यक्र मों के साथ सम्पन्न हुआ। 14 सितम्वर से हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम बच्चों के द्वारा तो...

कविता पाठ के साथ हिन्दी सप्ताह का समापन
हिन्दुस्तान टीम,जमुईWed, 20 Sep 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में एक सप्ताह से चली आ रहे हिन्दी सप्ताह समारोह कविता पाठ तथा वाद-विवाद आदि कार्यक्र मों के साथ सम्पन्न हुआ। 14 सितम्वर से हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम बच्चों के द्वारा तो कभी बाहर से आये अतिथियों के द्वारा किया गया। इस बीच में लेख प्रतियोगिता, वाद-विवाद आदि जैसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बच्चों के बीच किया गया । अन्त में कविता पाठ के साथ समारोह का समापन किया गया। समारोह में प्रख्यात कवि डा. संजय पंकज ने उजडे़- उजड़े गांव शहर है चलती फिरती लाशें कुछ पागल आज भी मरघट में जीवन मूल्य तलाशे कविता पाठ से समारोह में समां बांध दिया। विद्यालय के प्राचार्य डा. राजीव रंजन ने भी अपनी लिखी कविता का लोगों के सामने पाठ किया। कार्यक्रम के संयोजक डा. सुधांशु कुमार ने विद्यालय के सभी कर्मियों के साथ बच्चों तथा सहयोगियों को हिन्दी सप्ताह को सफल बनाने में मदद के लिए साधुवाद दिया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें