ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईजमुई के केकेएम कॉलेज में पांच असिस्टेंट प्रोफेसर ने दिया योगदान

जमुई के केकेएम कॉलेज में पांच असिस्टेंट प्रोफेसर ने दिया योगदान

शहर के केकेएम कॉलेज में पांच नये प्रोफेसर ने अपना योगदान दिया है। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. जगरूप प्रसाद ने बताया कि 2003 के बाद से कॉलेज में प्रोफेसर की काफी कमी खल रही थी।...

जमुई के केकेएम कॉलेज में पांच असिस्टेंट प्रोफेसर ने दिया योगदान
हिन्दुस्तान टीम,जमुईFri, 07 Jul 2017 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के केकेएम कॉलेज में पांच नये प्रोफेसर ने अपना योगदान दिया है। जानकारी देते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. जगरूप प्रसाद ने बताया कि 2003 के बाद से कॉलेज में प्रोफेसर की काफी कमी खल रही थी। लगातार उनके द्वारा विश्वविद्यालय को प्रोफेसरों की कमी के बारे में सूचित किया जा रहा था जिस कारण कॉलेज में पांच प्रोफेसर का योगदान हुआ है। उन्होंने बताया कि मनोविज्ञान विभाग में प्रो. रणविजय सिंह और प्रो. ज्योतिमा पांडेय ने अपना योगदान दिया है। इसी प्रकार अंग्रेजी विभाग में प्रो. आनिन्दयै सुंदर पौले और प्रो. सैफी दानिश तथा अर्थशास्त्र विभाग में प्रो. सरदार नाम ने भी अपना योगदान दिया है। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि 2005 में स्व. लक्ष्मीकांत सिंह के सेवाकाल में निधन हो जाने बाद से मनोविज्ञान विभाग बंद हो गया था। 2013 में प्रो. मुख्तार अहमद रिजर्वी विभागाध्यक्ष अंग्रेजी विभाग का टीएनबी कॉलेज में स्थानांतरण हो जाने के बाद विभाग बंद हो गया था। लेकिन अब वह समस्या दूर हो गयी है। उन्होंेने कहा कि उर्दू, इतिहास, तर्कशास्त्र, रसायन शास्त्र, भौतिकी, वनस्पति शास्त्र, जन्तु विज्ञान विभाग में भी कम से कम दो सहायक प्राचार्य की मांग विश्वविद्यालय से किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें