ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुई64 आवास लाभुकों को मिला चेक

64 आवास लाभुकों को मिला चेक

स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र प्रायोजित शहरी आवास योजना के लाभुकों को कार्यादेश देने के लिए शनिवार को नप कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 143 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया...

64 आवास  लाभुकों को मिला चेक
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSun, 20 Aug 2017 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र प्रायोजित शहरी आवास योजना के लाभुकों को कार्यादेश देने के लिए शनिवार को नप कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 143 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया जबकि 64 लाभुकों को द्वितिय किश्त,38 लाभुकों को प्रथम किस्त एवं 5 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि चेक द्वारा सौंपी गयी। कुल 66.5 लाख की राशि चेक के माध्यम से लाभुकों को दिया गया। इस मौके पर नोडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा एवं कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान ने लाभुकों को इस योजना के तहत जल्द से जल्द आवास निर्माण कराने की बात कही। मौके पर नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, निरीक्षक मो.सगीर अहमद के अलावा कई लोग उपस्थित थे। नजराना मांगने का लगाया आरोप : स्वच्छ भारत मिशन के तहत गरीबों को मिलने वाली राशि का बंदरबांट कथित रूप से अधिकारी से लेकर वार्ड पार्षद तक कर रहे हैं। लाभुकों को चेक मिलने से पहले वार्ड पार्षद यह कह कर पैसा लेते हैं कि नही देने पर उसका आवास रद्द हो जायेगा। कई लाभुकों का कहना है कि मुखिया जी राशि यह कहकर लेते हैं कि अधिकारी को देने के बाद ही पैसा मिलेगा। ऐसे में गरीब सूद पर पैसा लेकर या जेवर गहना बेचकर पैसा देते हैं। नतीजा यह होता है कि उनका आवास पूरा नहीं हो पाता है। और अगर पूरा हो भी जाता है तो वे कर्ज में दब जाते हैं। यह सिलसिला नगर परिषद में लगातार जारी है। कोई भी इस व्यवस्था को सुधारने का प्रयास नही किया है। कई लोगों ने इस तरह का आरोप लगाया है। इधर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान ने कहा कि अगर कोई शिकायत करता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। गरीबों के लिए यह योजना चलाया जा रहा है। इसमें किसी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर वार्ड पार्षद द्वारा लाभुक से पैसे की मांग की जाती है तो वे शिकायत दर्ज कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें