ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईकौशल विकास से संवरेंगे युवाओं का करियर: विधायक

कौशल विकास से संवरेंगे युवाओं का करियर: विधायक

कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से युवा वर्ग अपनी करियर सवार सकते हैं। उक्त बातें स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने प्रखंड परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र द्वारा आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोधित...

कौशल विकास से संवरेंगे युवाओं का करियर: विधायक
हिन्दुस्तान टीम,जमुईTue, 19 Sep 2017 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

कौशल विकास कार्यक्रम के माध्यम से युवा वर्ग अपनी करियर सवार सकते हैं। उक्त बातें स्थानीय विधायक सावित्री देवी ने प्रखंड परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र द्वारा आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे बच्चों तक कौशल विकास कार्यक्त्रम का लाभ पहुंचे ताकि वे रोजगारोन्मुख हो आगे बढ़ सकें। कुशल युवा कार्यक्त्रम से शिक्षित छात्र-छात्राओं को नई दिशा मिल रही है। विधायक ने उक्त केद्र के सफल सभी 75 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को इस मौके पर प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सुनील कुमार ने कहा कि सोनो , चकाई सहित बांका के रजौन प्रखंड में उनकी संस्था द्वारा उक्त केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम सरकार के सात निश्चय योजना के तहत है। इस मौके पर विधायक के साथ विजय शंकर यादव , प्रदीप वर्णवाल , बलराम मंडल , सीताराम यादव सहित कौशल विकास केंद्र के समन्वयक नीरज केतन , अभिषेक कुमार , नीतीश कुमार , बिंदिया कुमारी , हरेराम सिंह , प्रवीण कुमार आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें