ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादजहानाबाद में शुरू हुई मतों की गिनती,लगी समर्थकों की भीड़

जहानाबाद में शुरू हुई मतों की गिनती,लगी समर्थकों की भीड़

जहानाबाद नगर परिषद एवं मखदुमपुर नगर पंचायत क्षेत्र मैं 21 मई को संपन्न मतदान के मतों की गिनती शहर के एस एस कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में शुरू हो गई। अभी भी प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ता के आने का...

जहानाबाद में शुरू हुई मतों की गिनती,लगी समर्थकों की भीड़
हिन्दुस्तान संवाददाता,जहानाबादTue, 23 May 2017 09:02 AM
ऐप पर पढ़ें

जहानाबाद नगर परिषद एवं मखदुमपुर नगर पंचायत क्षेत्र मैं 21 मई को संपन्न मतदान के मतों की गिनती शहर के एस एस कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में शुरू हो गई। अभी भी प्रत्याशियों और मतगणना अभिकर्ता के आने का सिलसिला जारी है। मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशी के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही किसी को अंदर जाने की इजाजत दी जा रही है। अंदर में 14-14 टेबल बनाए गए हैं। हर टेबल पर एक वोट की गिनती होगी। मतलब एक साथ में 14 वार्डों के मतों की गिनती पूरी कर लेने की योजना है। बाहर में चाट, पकौड़े, चना, बदाम, चाय वालों की दुकानें सजी हुई है, जहां पर समर्थक आपस में ही जीत पर चर्चा करते सुने जा रहे हैं। फूलों की माला बेचने की दुकान भी सजी हुई है। शहर की ओर से प्रत्याशियों के समर्थकों की टोली लगातार एस एस कॉलेज के पास पहुंच रही है। हर किसी का कदम मतगणना केंद्र की ओर ही बढ़ता दिखाई पड़ रहा है। शहर वासियों की भीड़ कॉलेज की ओर जाने से शहर के चौक- चौराहों पर भीड़ कम हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि 9:00 बजे के बाद से चुनाव परिणाम आना शुरु हो जाएगा। जहानाबाद और मखदुमपुर की 52 सीटों के लिए हुए चुनाव में 280 प्रत्याशियों ने अपने भाग्य को आजमाया था। 111 बूथों पर मतदान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें