ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादसाक्षरों की सूची में जुड़ जाएंगे 28 हजार लोगों के नाम

साक्षरों की सूची में जुड़ जाएंगे 28 हजार लोगों के नाम

बुनियादी महापरीक्षा में भाग लेने के लिए महिला-पुरुषों में दिख रहा उत्साह घर के कौन लोग कौन काम कर परीक्षा देने जाएंगे यह कर लिया है तय 93 केंद्रों पर 17 सितंबर को ली जाएगी महापरीक्षा 02 टीमों में...

साक्षरों की सूची में जुड़ जाएंगे 28 हजार लोगों के नाम
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादFri, 15 Sep 2017 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

बुनियादी महापरीक्षा में भाग लेने के लिए महिला-पुरुषों में दिख रहा उत्साह घर के कौन लोग कौन काम कर परीक्षा देने जाएंगे यह कर लिया है तय 93 केंद्रों पर 17 सितंबर को ली जाएगी महापरीक्षा 02 टीमों में शामिल लोग करेंगे परीक्षा का अनुश्रवण जहानाबाद। निज संवाददाता जिले के 28 हजार और लोगों का नाम साक्षरों की सूची में जुट जाएगा। यह संभव होगा 17 सितंबर को होनेवाली बुनियादी महापरीक्षा से। हालांकि परीक्षा देने वालों को अक्षर का ज्ञान कराया गया है। हस्ताक्षर करने लायक बनाया गया है। चित्रों की पहचान करने का गुर सिखाया गया है। जोड़-घटाव कैसे बनेगा यह पढ़ाया गया है। लिखने व पढ़ने लायक बनाया गया है। इस परीक्षा में 15 वर्ष से लेकर उम्र की अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति शामिल होंगे। यही वह परीक्षा है, जिसमें सास-बहू, मां-बेटी एक साथ बैठकर उत्तर पुस्तिका पर सवालों का जवाब देते दिखती हैं। यही कारण है कि परीक्षा के दिन सभी का काम बांट दिया जाता है। कौन बच्चों को संभालेगा, नाश्ता कितने बजे तैयार मिलेगा, पहले कौन परीक्षा देने जाएंगे आदि बातें एक दिन पहले ही परिवार के सदस्य तय कर लेते हैं। क्योंकि कई ऐसे परिवार है, जिनके घर के तीन-चार सदस्य परीक्षार्थी हैं। बताया गया है कि जिले में 93 लोक शिक्षा केंद्र पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा प्रेरक, टोला सेवक, शिक्षा स्वयंसेवियों की देखरेख में होगी। वैसे परीक्षा का अनुश्रवण करने के लिए प्रखंड व जिला स्तर पर अफसरों के साथ दो कमेटियां गठित की गई हैं। डीपीओ साक्षरता के नेतृत्व में जिलास्तर पर गठित कमेटी में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक व जिला कार्यक्रम समन्वयक हैं, जबकि बीईओ के नेतृत्व में गठित कमेटी में प्रखंड समन्वयक, केआरपी शामिल हैं। परीक्षा संचालन में आनेवाली परेशानियों को दूर करने के लिए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह परीक्षा सुबह नौ बजे से चार बजे शाम तक ली जाएगी। इस निर्धारित समय के बीच कोई परीक्षार्थी किसी समय परीक्षा देने आएगा और परीक्षा देकर चला जाएगा। इस परीक्षा में ऐसा नहीं है कि परीक्षार्थी पूरे दिन परीक्षा केंद्र पर बैठे रहेंगे। इस परीक्षा में गणित के लिए 50 अंक, लिखने के लिए 50 अंक व पढ़ने के लिए 50 अंक निर्धारित है। परीक्षार्थी बेंच-डेस्क व दरी पर भी बैठकर परीक्षा देते हैं। परीक्षा पास होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट मिलता है। पास परीक्षार्थी चाहें तो आगे की भी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। जिला साक्षरता समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक एमके गौतम ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। केंद्रों पर परीक्षा सामग्री भिजवाने का काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें