ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादकाको को ओडीएफ बनाने का लिया संकल्प

काको को ओडीएफ बनाने का लिया संकल्प

काको। प्रेरक-समन्वयक संघ ने काको प्रखंड को खुले में शौचमुक्त घोषित कराने का शनिवार को संकल्प लिया। संघ के सचिव मो. अरशद इमाम अंसारी की अध्यक्षता में काको प्रखंड इकाई की हुई बैठक में स्वच्छता मिशन की...

काको को ओडीएफ बनाने का लिया संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादSat, 19 Aug 2017 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

काको। प्रेरक-समन्वयक संघ ने काको प्रखंड को खुले में शौचमुक्त घोषित कराने का शनिवार को संकल्प लिया। संघ के सचिव मो. अरशद इमाम अंसारी की अध्यक्षता में काको प्रखंड इकाई की हुई बैठक में स्वच्छता मिशन की सफलता के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रेरकों ने पदयात्रा करने, प्रभातफेरी निकालने, रात में गांवों में चौपाल लगाने, ग्राम सभा करने, दीवार लेखन करने का निर्णय लिया। प्रेरकों से कहा गया कि वे अपने क्षेत्र के गांवों में भ्रमण करें और शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करें। उक्त कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में जानकारी दी गई कि पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने के लिए उत्कृष्ट कार्य करनेवाले प्रेरकों, नवसाक्षरों, भीटी को पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में सूर्यदेव पासवान, कृष्णा चौधरी, भूषण कुमार, हीरा लाल, पुष्पलता कुमारी आदि थीं। (नि.सं.)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें