ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादबंद घाटों से माफिया कर रहे बालू का खनन

बंद घाटों से माफिया कर रहे बालू का खनन

चंद घंटे की कार्रवाई में 46 वाहनों को प्रशासन ने किया जप्त वंशी बिगहा बालू घाट व रास्ते में अफसरों ने की है कार्रवाई 16 वैध बालू घाट हैं पूरे जहानाबाद जिले में 30 सितम्बर तक बालू खनन पर लगी है...

बंद घाटों से माफिया कर रहे बालू का खनन
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादSun, 23 Jul 2017 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

चंद घंटे की कार्रवाई में 46 वाहनों को प्रशासन ने किया जप्त वंशी बिगहा बालू घाट व रास्ते में अफसरों ने की है कार्रवाई 16 वैध बालू घाट हैं पूरे जहानाबाद जिले में 30 सितम्बर तक बालू खनन पर लगी है रोक जहानाबाद। कार्यालय संवाददाता जिले में बंद घाटों से माफिया बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। इसकी पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को चंद घंटे की कार्रवाई के दौरान जब्त 46 वाहन से होती है। जहानाबाद जिले में 16 वैध बालू घाट हैं, जिन्हें पूरी बरसात के लिए बंद कर दिया गया है। फिर भी माफिया प्रशासन की आंखों से बचकर अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व की क्षति के अलावा बरसात में तटबंध के कटाव होने और इससे खतरा उत्पन्न होने की आशंका बढ़ सकती है। लेकिन, इसकी फिक्र माफियाओं को नहीं है। तभी तो वे बालू खनन का अवैध धंधा करने में लिप्त हैं। घाटों से खनन पर एक जुलाई से 30 सितम्बर तक रोक लगाई गई है। खान एवं भूतत्व विभाग ने कहा था कि अवैध बालू खनन रोकने के लिए ड्रोन से निगरानी करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही अवैध खनन कनेवालों पर इतनी अधिक पेनाल्टी लगाने पर भी विचार किया था कि कोई व्यक्ति इस अवैध कार्य को करने की हिम्मत नहीं जुटा सके। अप्रैल माह में यह भी बात सामने आई थी कि विभाग अवैध खनन करनेवालों पर एक से तीन लाख रुपए जुर्माना लगाने व तीन साल कैद की सजा पर भी विचार कर रहा है। जहानाबाद जिले में अवैध बालू की ढुलाई में लिप्त ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द करने को लेकर भी चिट्ठी लिखी गई है। पुलिस महकमा ने तो यहां तक कह दिया था कि जहानाबाद में स्थानीय प्रशासन की मदद से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। एसपी आदित्य कुमार ने तत्कालीन जिला खनन पदाधिकारी से रोजाना की कार्रवाई की रिपोर्ट तक मांगी थी। जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने भी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्षों को अवैध बालू खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन, इस दिशा में कितनी पहल हुई यह शनिवार को की गई छापेमारी में जब्त वाहन ही बता रहे हैं। बताया गया है कि मदारीचक व बलदहिया नदी से बालू उत्खनन को रोकना आसान नहीं है। एसडीओ नवल किशोर चौधरी के नेतृत्व में फल्गू नदी के वंशी बिगहा घाट पर छापेमारी की गई। यहां से 5 पोपलेन और 26 ट्रकों तथा रास्ते में कार्रवाई करते हुए 15 ट्रकों को जब्त किया गया। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। हालांकि 30 जून के पहले नदी से निकालकर घाट किनारे जमा किए गए बालू को ही बेचने की अनुमति प्रदान की गई थी। लेकिन, विभिन्न नदियों से बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। क्या कहते हैं अधिकारी प्रभारी जिला खनन पदाधिकारी सियाशरण ठाकुर ने बताया कि छापेमारी में जब्त वाहनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पानी वाले नदी से बालू खनन पर 30 सितम्बर तक रोक लगी है। किसी भी सूरत में बालू का अवैध खनन नहीं करने दिया जाएगा। चिट्ठी लिखे जाने के बाद भी उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें