ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादमनु महाराज ने संभाली लूट कांड जांच की कमान

मनु महाराज ने संभाली लूट कांड जांच की कमान

कैश वैन लूट कांड की जांच करने जहानाबाद पहुंचे पटना एसएसपी घटना स्थल, बंदूक व बक्सा जब्ती स्थल व रास्ते की जांच की 05 जून को कैश वैन से लूटे गए थे 13 लाख 01 जुलाई को कैश वैन से लूट लिए 22...

मनु महाराज ने संभाली लूट कांड जांच की कमान
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादSun, 02 Jul 2017 04:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कैश वैन लूट कांड की जांच करने जहानाबाद पहुंचे पटना एसएसपी घटना स्थल, बंदूक व बक्सा जब्ती स्थल व रास्ते की जांच की 05 जून को कैश वैन से लूटे गए थे 13 लाख 01 जुलाई को कैश वैन से लूट लिए 22 लाख जहानाबाद। कार्यालय संवाददाता कैश वैन लूट कांड की जांच की कमान पटना के एसएसपी मनु महाराज ने रविवार को संभाली। वे जहानाबाद पहुंचे और घटना स्थल की जांच के अलावा लुटेरों के भागने के रास्ते का मुआयना किया। उस स्थल को भी जाकर देखा जहां से सीएमएस एजेंसी की कैश वैन के गार्ड से लूट के बाद बंदूक व बक्से को अपराधियों ने फेंका था। जहां उनके चप्पल-जूते पड़े मिले थे, उस स्थल का भी जायजा लिया। उनके साथ जहानाबाद एसपी आदित्य कुमार व एएसपी संजय कुमार सिंह तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी थे। उन्होंने पैदल चलकर ही इन स्थलों की जांच की। बाद में पुलिस अफसरों की टीम वाहनों से कल्पा व इसे बिगहा की ओर गई। मनु महाराज बतौर एसपी इस जिले में काम कर चुके हैं। उन्हें जांच की कमान मिलने की खबर मिलते ही उनमें यह आस जगी है कि वे इस लूट कांड का भंडाफोड़ कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि पटना में पेट्रोल पंप लूट कांड, जहानाबाद में पांच जून को एलआईसी के 13 लाख और शनिवार को कैश वैन से 22 लाख रुपए की लूट को अंजाम देनेवाले अपराधियों का कहीं न कहीं से तार जुड़ा हुआ है। इस संभावना के मद्देनजर भी इस घटना की जांच की जा रही है। हालांकि पटना में पेट्रोल पंप लूट कांड में शामिल कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी वहां की पुलिस कर चुकी है। गिरफ्तार अपराधियों के तार एलआईसी के रुपए लूट कांड से जुड़े होने की बात सामने आई थी। हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि शनिवार को नया टोला मोहल्ले में खड़ी सीएमएस एजेंसी की कैश वैन से सशस्त्र अपराधियों ने दिनदहाड़े 22 लाख रुपए लूट लिए थे। तब अपराधी रुपयों से भरे बक्सा के अलावा एजेंसी के निजी गार्ड की दोनाली बंदूक भी छीनकर अपने साथ लेते गए थे। घटना के दौरान कैश वैन में सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड बैठा था। तब स्थानीय लोगों व दुकानदारों तथा गार्ड के कथन में अंतर देखा गया। अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर नया टोला, दरधा पुल व दक्षिणी दौलतपुर के रास्ते भाग निकले थे। इससे पहले भी अपराधियों ने जहानाबाद शहर में दिनदहाड़े पांच जून को कैश वैन से एलआईसी के 13 लाख रुपए लूट लिए थे। हालांकि जांच के दौरान मनु महाराज कुछ बता नहीं सके। उनके साथ चल रहे जहानाबाद एसपी हर स्थल व घटना के बारे में जानकारी दे रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें