ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादघर-घर कूड़ा संग्रह करेंगे सफाईकर्मी

घर-घर कूड़ा संग्रह करेंगे सफाईकर्मी

शहर की सफाई के लिए नगर परिषद ने शहर को तीन जोन में बांटा नए बोर्ड के गठन के बाद नगर परिषद ने बनाया है वृहद प्लान नाला-नाली की सफाई, पथों पर झाड़ू लगाने की सौंपेगी जिम्मेदारी 33 वार्ड हैं जहानाबाद...

घर-घर कूड़ा संग्रह करेंगे सफाईकर्मी
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादFri, 23 Jun 2017 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर की सफाई के लिए नगर परिषद ने शहर को तीन जोन में बांटा नए बोर्ड के गठन के बाद नगर परिषद ने बनाया है वृहद प्लान नाला-नाली की सफाई, पथों पर झाड़ू लगाने की सौंपेगी जिम्मेदारी 33 वार्ड हैं जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र में 19 वार्डों में एनजीओ कराएगी सफाई 14 वार्डों में नपकर्मी करेंगे सफाई कार्य जहानाबाद। कार्यालय संवाददाता नगर परिषद का नया बोर्ड गठित हो गया है। सशक्त समिति का गठन किया जाना है। समिति के गठन के बाद शहर के विकास कार्य को गति मिलनी शुरू हो जाएगी। गंदगी व जलजमाव की समस्या शहरवासियों के लिए नासूर बनी हुई हैं। इससे उन्हें निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने वृहद प्लान तैयार किया है। वैसे तो बरसात शुरू हो गई है। अगर यह प्लान पहले से बना होता, तो बरसात में जलजमाव की समस्या से कुछ हद तक मुक्ति मिलती। खैर, अगर अब भी कुछ काम हो, तो अच्छा है। लेकिन, इस प्लान पर नगर परिषद 27 जून के बाद काम करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, नगर परिषद घर-घर से कूड़ा संग्रह कराने के काम में सफाईकर्मियों को लगाएगी। नाले-नाली की सफाई के अलावा सड़कों व गलियों में झाड़ू लगवाने की भी जिम्मेदारी सौंपेगी। शहर के तीन हिस्सों की सफाई की जिम्मेदारी एनजीओ को देगी। नगर परिषद क्षेत्र में 33 वार्ड हैं। इनमें 19 वार्डों की सफाई एनजीओ करेगी और शेष नगर परिषद के कर्मी खुद करेंगे। शहर के वार्ड तीन, चार, पांच, छह, आठ, नौ, 10, 11, 12 को नप ने प्रधान मुख्य सड़क का हिस्सा माना है। इस एरिया में पड़नेवाले राजा बाजार रेलवे पुल से डॉक्टर मीना कुमारी की क्लीनिक तक तथा ऊंटा मोड़ से मल्लहचक मोड़ तक की सफाई एनजीओ से कराएगी। नप ने मुख्य सड़क के क्षेत्र को भी चिन्हित किया है। इसमें उत्तरी व दक्षिणी दौलतपुर रोड, एक नंबर पुलिस चौकी से रेलवे लाइन होते हुए उत्तरी दौलतपुर रोड, मल्लहचक मोड़ से एरोड्रॉम होते हुए निजामुद्दीनपुर दरधा पुल तक, सड़क से उत्तर भाग में स्थित नाला (अलगना नाला सहित), फिदा हुसैन मोड़ से मल्लहचक मोड़ तक सड़क एवं उत्तर भाग में स्थित नाला-नाली, पीजी रोड में समाहर्ता आवास से फिदा हुसैन मोड़ तक एवं इसी पथ के पश्चिम समाहर्ता आवास से अरवल मोड़ तक, एनएच द्वारा निर्मित नाली, फिदा हुसैन मोड़ से रेलवे लाइन से आगे तक अलगना नाले की सफाई का काम भी एनजीओ से ही लिया जाना है। एनजीओ को नप कराएगी शहर की सफाई इसी तरह नप ने शहर के वार्ड 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 22, 24, 25 को मुख्य सड़क का एरिया माना है। इसमें मल्लहचक मोड़ से थाना रोड कुटिया तक की सड़क एवं सड़क के दोनों ओर की नाली, फिदा हुसैन मोड़ से मल्लहचक मोड़ तक की सड़क से दक्षिण स्थित नाली (अलगना नाला सहित), फिदा हुसैन मोड़ से शिवाजी पथ मोड़ तक (एनएच से पूरब) एनएच द्वारा निर्मित नाली एवं शिवाजी पथ से खंचिया टोला मोड़ तक सड़क एवं सड़क से उत्तर में स्थित नाली की सफाई भी एनजीओ ही करेगी। इसके अलावा वार्ड 18, 21, 23, 26, 29, 30 में पड़नेवाले क्षेत्र शिवाजी पथ से खंचिया टोला मोड़ तक सड़क से दक्षिण में स्थित नाली, अस्पताल मोड़ से बाटा मोड़ तक सड़क एवं इसके दोनों तरफ के नालों, अरवल मोड़ से बत्तीस भवारी पुल (एनएच से पश्चिम) तक एवं अरवल मोड़ से गांधी मैदान तक वार्ड नंबर 30 में एनएच द्वारा निर्मित नाली, अंबेडकर चौक से जमुना नदी पुल तक की सड़क एवं नाली की सफाई की जिम्मेदारी भी एनजीओ को ही सौंपी जाएगी। क्या कहते हैं अधिकारी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि फिलहाल शहर के 19 वार्डों की सफाई की जिम्मेदारी एनजीओ को देने का निर्णय लिया गया है। इससे घर-घर से कूड़ा संग्रह करने, नाले व नालियों की सफाई कराने, झाड़ू लगवाने का काम लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें