ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जहानाबादबैडमिंटन कोर्ट के उडेन फ्लोरिंग का होगा निर्माण

बैडमिंटन कोर्ट के उडेन फ्लोरिंग का होगा निर्माण

अब खिलाड़ियों को स्लिप करने व चोटिल होने का नहीं रहेगा भय निर्माण कार्य की सौंपी गई भवन निर्माण विभाग को जिम्मेदारी 60 हजार रुपए खर्च पर बनेगा बैडमिंटन कोर्ट का सतह 03 उडेन फ्लोरिंग बनाए जाने की...

बैडमिंटन कोर्ट के उडेन फ्लोरिंग का होगा निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,जहानाबादMon, 19 Jun 2017 05:58 PM
ऐप पर पढ़ें

अब खिलाड़ियों को स्लिप करने व चोटिल होने का नहीं रहेगा भय निर्माण कार्य की सौंपी गई भवन निर्माण विभाग को जिम्मेदारी 60 हजार रुपए खर्च पर बनेगा बैडमिंटन कोर्ट का सतह 03 उडेन फ्लोरिंग बनाए जाने की मिल है स्वीकृति जहानाबाद। कार्यालय संवाददाता शहर के इंडोर स्टेडियम में तीन बैडमिंटन कोर्ट के उडेन फ्लोरिंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसकी जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को सौंपी गई है। भवन निर्माण विभाग से जानकारी मिली है कि वह इस कार्य को जल्द निपटाने में जुट गया है। उसने तय किया है कि इसकी निविदा प्रक्रिया 12 जुलाई को पूरा कर ली जाए और चार माह में इसका निर्माण कराकर हैंडओवर कर दिया जाए। बताया गया है कि इसके निर्माण कार्य पर 60 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। बैडमिंटन कोर्ट के उडेन फ्लोरिंग का निर्माण हो जाने से खिलाड़ियों की कई समस्याएं खत्म हो जाएंगी। अभी वे पक्का के बने सतह पर खेलते हैं। पैर फिसल जाते हैं। वे गिर भी जाते हैं। कभी-कभी चोटिल हो जाते हैं। शरीर के किसी अंग में खरोच आ जाता है। कॉर्क पर निशाना साधने में परेशानी होती है। पैर में जूते पहनकर पक्का के सतह पर ज्यादा देर तक टिक पाने में परेशानी होती है। गर्मी के दिनों में शरीर से निकल रहे पसीना के बीच पक्का के सतह पर खेलने में परेशानी ज्यादा होती है। बैडमिंटन के खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बैडमिंटन कोर्ट के उडेन फ्लोरिंग का निर्माण हो जाने से अभ्यास अच्छे से होता है। गिरकर चोटिल होने या पैर स्लिप करने का डर कम रहता है। देश-विदेश में उडेन फ्लोरिंग के सतह पर ही बैडमिंटन खेला जाता है। इसके अभाव में खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अच्छा मौका नहीं मिल पाता है। यह खिलाड़ियों को आराम देगा तथा सुविधानक होता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें