ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरHAJIPUR : शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

HAJIPUR : शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

प्रखंड के खोपी पंचायत के चकअब्दुलगनी गांव के नवसृजित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण मंगलवार को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर दिया। अभिभावक...

HAJIPUR : शिक्षकों की कमी को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरWed, 23 Aug 2017 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के खोपी पंचायत के चकअब्दुलगनी गांव के नवसृजित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण मंगलवार को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने विद्यालय में अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर दिया। अभिभावक विश्वनाथ पासवान, विनोद पासवान और नरेश सहनी ने बताया कि एक ओर सरकार शिक्षा के विकास के लिए नए नियम बना रही है। वहीं जंदाहा प्रखंड के चकअब्दुलगनी गांव के नवसृजित मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन बाधित हो गया। विद्यालय में 85 छात्रों को पढ़ाने के लिए एक शिक्षिका है। वो भी अपना अधिकांश वक्त सरकारी कामों से प्रखंड एवं बीआरसी में व्यस्त रहती हैं। इस समस्या के बारे ग्रामीणों ने बीडीओ, बीईओ एवं मुखिया को कई बार आवेदन भी दे चुके हैं। इसके बावजूद इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी। अंतत: ग्रामीणों ने मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिए तालाबंदी कर दिया। ग्रामीणों ने सरकार एवं शिक्षा विभाग से इस विद्यालय में एक अतिरिक्त शिक्षक पदस्थापित करने की मांग की है। इस संबंध में एक आवेदन शिक्षा मंत्री को भी भेजा गया, जिसमें ग्रामीणों ने एक अतिरिक्त शिक्षक की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विद्यालय में एक शिक्षक की व्यवस्था नहीं की जाती तबतक विद्यालय बंद रहेगा। इसकी जवाबदेही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें