ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरसरकारी कार्यों में हो रहे धांधली के खिलाफ महिलाओं ने किया हंगामा

सरकारी कार्यों में हो रहे धांधली के खिलाफ महिलाओं ने किया हंगामा

लालगंज प्रखण्ड के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 और 4 के सैकड़ों लोगों ने राशन,किरासन,प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा आदि योजनाओं में धांधली के खिलाफ पकड़ीकंठ गांव में जमकर हंगामा किया।...

सरकारी कार्यों में हो रहे धांधली के खिलाफ महिलाओं ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSun, 02 Jul 2017 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

लालगंज प्रखण्ड के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 और 4 के सैकड़ों लोगों ने राशन,किरासन,प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा आदि योजनाओं में धांधली के खिलाफ पकड़ीकंठ गांव में जमकर हंगामा किया। मुखिया,पैक्स अध्यक्ष,डीलर व वार्ड सदस्य के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कार्यो में हुई अनियमितताओं की जांच कर कार्र वाई करने की मांग की। हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि कई माह के खाद्यान्न का वितरण नहीं हुआ। होली के बाद अब वितरण शुरू हुआ है। किरासन तेल की भी यही स्थिति है। पैसा ज्यादा लिया जाता है और माप में सामान कम रहता है। आधे लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। पहले लाल कार्ड,हरा कार्ड था, वह रद्द हो गया। हंगामा में शामिल लोग आधे घंटे तक डीलर,वार्ड सदस्य को भी वहां बैठाये रखा। यह भी आरोप लगाया कि वार्ड सदस्य और आवास सहायक प्रधानमंत्री योजना के तहत घर दिलाने के लिये 20 हजार रूपये की मांग करते हैं। मनरेगा के तहत अनुसूचित जाति व गरीबों के दरवाजे पर मिट्टी भरनी है पर उसमे भी पैसे मांगे जा रहे हैं। लोगों ने राशन कार्ड व बकाया राशन उपलब्ध कराने की भी मांग की। हो-हल्ला करनेवालों में मेघन सहनी,पप्पू सिंह,दुखा पासवान,जमाहिर दास,मेघनाथ पासवान,वीरेंद्र दास,जनक दास,रमेश दास,मुकेश पासवान,महेंद्र पंडित,संजू देवी,अन्नु देवी,सनफुल पंडित,तेतरी देवी,मालती देवी आदि शामिल थे। हंगामा राजनीति से प्रेरित डीलर दूसरी ओर डीलर सुरेश साह ने कहा कि हम 27 साल से जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाते हैं। अब तक हम पर कोई आरोप नहीं लगा। यह हंगामा राजनीति से प्रेरित है। पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया पति अजय सहनी ने गत वर्ष अपनी जन वितरण प्रणाली की दुकान को हम से टैग करा दिया। पर राशन,किरासन अपने दरवाजे पर ले जाकर बाटते हैं। अभी भी उनके यहां राशन बंट रहा है। विराधियों ने कराया हो-हंगामा पंचायत की मुखिया बबीता देवी ने बताया कि हमारी पंचायत मे बहुत से लोगों को राशन कार्ड नहीं है। 2014 में खाद्य सुरक्षा योजना लागू होने के बाद राशन कार्ड वितरण कऱाने पंचायत भवन पर गये बीडीओ की गाड़ी का शीशा भी राजनीति के तहत फोड़ दिया गया था। कार्ड का वितरण नहीं हुआ। यहां सभी को राशन सूची के आधार पर वितरण होता है। हमारे विरोधियों ने मेरे पति के वैष्णव देवी चले जाने पर नाजायज हंगामा कराया है। फोटो-लालगंज-01-सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के खिलाफ नारेबाजी करते वार्ड के लोग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें