ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरतरौरा में पैक्स अध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी

तरौरा में पैक्स अध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी

महुआ के मंगुराही पंचायत तरौरा पैक्स के अध्यक्ष के यहां चोरों ने लाखों की चोरी की। सोमवार की रात चोर पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह के घर में घुसे। पहले उन्होंने जिन कमरों में लोग थे उन कमरों कि कुंडी...

तरौरा में पैक्स अध्यक्ष के घर से लाखों की चोरी
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरTue, 12 Sep 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महुआ के मंगुराही पंचायत तरौरा पैक्स के अध्यक्ष के यहां चोरों ने लाखों की चोरी की। सोमवार की रात चोर पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह के घर में घुसे। पहले उन्होंने जिन कमरों में लोग थे उन कमरों कि कुंडी लगाई। इसके बाद इतमिनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर लाखों का सामान उठा ले गए। गृह स्वामी भोर में सोकर उठे तो कमरा बंद था। उन्होंने शोर मचाकर लोगों को जगाया और दरवाजा खुलवाया। घर के अन्य कमरों का सामान विखरा देख वे दंग रह गए। चोर घर से सारे कीमती सामान उठाकर ले गए।मिली जानकारी के अनुसार अरविंद सिंह के घर के लोग बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से घर के बाहर सोए हुए थे। कुछ लोग छत पर थे। इसी का फायदा उठाकर चोर घर में प्रवेश कर गए। इसके बबाद जिस कमरे में किसी के होने का एहसास हुआ उस कमरे में उन्होंने कुंडी लगा दी। इसके बाद उन्होंने घर के एक-एक कमरे को खंगाला और आभूषण, कपड़े, बर्तन, नगदी आदि चुरा ले गए। गृह स्वामी के अनुसार चोर करीब डेढ़ बजे रात को घर में दाखिल हुए। मुखिया पति श्याम प्रसाद सिंह ने बताया कि गांव में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दहशत व्याप्त है। चार दिन पहले भी इसी गांव में एक राशन दुकान के घर से चोरी हुई थी। अरविंद सिंह के अनुसार घर से दस लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई है। मछली खाई, शराब पी और चुरा ले गए सामान महुआ। एक संवाददातामहुआ के तरौरा में पैक्स अध्यक्ष के यहां चोरों ने घर में बैठकर झींगा मछली खाई, शराब पी और गुटखा-सिगरेट सुलगाकर आसानी से चोरी की घटना का अंजाम दिया। मंगलवार को भुक्तभोगी ने शराब की पांच बोतलों को दिखाते हुए बताया गया कि चोरों ने घर में बनी झींगा मछली खाई और शराब पी। इसके बाद सिगरेट पी, गुटखा खाया। अरविंद सिंह ने बताया कि वे पुत्र को पहुंचाने दानापुर गए हुए थे। पत्नी इन्दु देवी घर में सो रही थीं। दूसरे कमरे में भाई रवीन्द्र कुमार और उनकी पत्नी वंदना कुमारी थीं। वे रात को साढ़े बारह बजे आए और कमरे में चले गये। जब तीन बजे कमरे से बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। इसके बाद हल्ला किए तो भाई का कमरा भी बाहर से बंद था। किसी तरह दरवाजा खुलवायाऔर देखा कि छह कमरों को चोर खंगाल चुके हैं। उनके यहां से गहनों की ज्यादा चोरी हुई है। घर के दूसरे तल्ले पर भी तीन कमरों से चोरों ने चोरी की। उसमें अरविंद सिंह के दिल्ली काम कर रहे छोटे भाई धीरेन्द्र सिंह और भयहू कल्पना के सारे सामान चोर चुरा ले गए। सूचना पर थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद पहुंचे और चोर को पकड़ने के साथ सामान की बरामदगी का भरोसा गृहस्वामी को दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें