ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुर9 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन

9 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन

अगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन हेतु जिला एवं सत्र न्यायधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली अखिलेश कुमार जैन के निर्देशानुसार कुल 6 बेंज...

9 सितंबर को लोक अदालत का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरThu, 07 Sep 2017 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

अगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन हेतु जिला एवं सत्र न्यायधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, वैशाली अखिलेश कुमार जैन के निर्देशानुसार कुल 6 बेंज बनाए गए हैं। उक्त आश्रय कि जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसपी शुक्ला ने बताया कि अगामी 9 सितंबर को सिविल कोर्ट परिसर हाजीपुर में 10:30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बिजली, श्रम, वन, भूमि, बैंक लोन, इंस्योरेंश, माप-तौल विभाग समेत विभिन्न विभागों के मामलों का निष्पादन सुलह-समझौतो के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पक्षकारों को नोटिश भेजी गई है। सभी से अपील की गई है कि राष्ट्रीय लोक अदालत की ओर से अपने-अपने मामलों का निष्पादन कराएं। उन्होंने बताया कि प्राधिकार का उद्वेश्य समाज के अन्तिम व्यक्ति तक कानून का लाभ पहुंचाना है। आम लोगों को राहत दिलाना है। साथ ही साथ कोर्ट पर से मुकदमों के बोझ को कम करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें