ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुर71वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए सुरक्षा चाक-चौकस

71वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए सुरक्षा चाक-चौकस

हाजीपुर। संवाद सूत्र राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाने के लिए हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर हैं। यहां परेड में शामिल होने वाली पुलिस और स्कॉउट-गाइड के...

71वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए सुरक्षा चाक-चौकस
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSun, 13 Aug 2017 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हाजीपुर। संवाद सूत्र राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के साथ मनाने के लिए हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में तैयारियां जोरों पर हैं। यहां परेड में शामिल होने वाली पुलिस और स्कॉउट-गाइड के बच्चे हर दिन अभ्यास कर रहे हैं। साथ ही जिले में नक्सली समस्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि 15 अगस्त की सुरक्षा तैयारियों को लेकर विभिन्न थानों की टीम बनाकर स्थानीय होटल और गेस्ट हाउस में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान होटल और गेस्ट हाउस के रजिस्टरों में आने-जाने वालों की भी जांच की जा रही है। जिले की सीमा पर तलाशी के लिए चेकपोस्ट बनाकर थानों को सघन जांच का निर्देश दिया गया है। जिले के अंडर आने वाली वाहनों को सुरक्षा बल जांच कर आने दे रहे हैं। रेल्वे स्टेशन और ऑटो स्टैंड पर भी लोगों पर नजर राखी जा रही है। तीन थानाक्षेत्र पर विशेष नजर : 71वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए जिले के तीन प्रखंड, थानाक्षेत्र लालगंज, महुआ और महनार को अलर्ट जरी किया गया है। इन प्रखंडो में पुलिस को लगातार गस्ती लगाने का निर्देश दिया गया है। इन प्रखंडो में आपराधिक प्रविर्ती के लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए पुलिस ने अपने गुप्तचर भी लगा रखे है। 16 अगस्त तक चलेगी सर्चिंग : इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 72 घंटे पहले शहर कुछ संदिग्थ इलाकों में जवानों की डयूटी लगाई गई है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पासवान चौक, टोल प्लाजा, त्रिमूर्ति चौक, अंजानपीर, दिग्घी स्थित रेलवे फाटक और सर्किट हाउस व डाकबंगला रोड पर विशेष चेकपोस्ट लगाया गया है। उन इलाकों में 16 अगस्त तक जांच अभियान चलने का निर्देश दिया गया है। वयान शहर में 6 जगह चेकपोस्ट लगाया गया है। लालगंज, महुआ और महनार थाने को अपने थानाक्षेत्र में विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को हाई-अलर्ट कर दिया गया है। - राकेश कुमार, एसपी वैशाली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें