ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरHAJIPUR : बच्चों के दोपहर के भोजन में मिला सांप, बच्चे बीमार

HAJIPUR : बच्चों के दोपहर के भोजन में मिला सांप, बच्चे बीमार

जंदाहा के दुलौर मध्य विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूली बच्चों के दोपहर के भोजन में सांप निकल आया। खाना खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें स्कूल प्रबंधन आनन-फानन में गांव के ही एक...

HAJIPUR : बच्चों के दोपहर के भोजन में मिला सांप, बच्चे बीमार
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरWed, 09 Aug 2017 10:27 PM
ऐप पर पढ़ें

जंदाहा के दुलौर मध्य विद्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कूली बच्चों के दोपहर के भोजन में सांप निकल आया। खाना खाने से दो बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें स्कूल प्रबंधन आनन-फानन में गांव के ही एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। बताया जाता है एनजीओ द्वारा सप्लाई किए गए मध्याह्न भोजन में बच्चों के लिए खिचड़ी आयी हुई थी। घटना की सूचना की जांच जिलाधिकारी ने डीपीओ एमडीएम को सौंपी है। जांच के लिए मीड-डे-मील का सैंपल लिया गया है।बुधवार की दोपहर स्कूल प्रशासन ने बच्चों को खाने के लिए एक पंक्ति में बैठाया। रविकांत , अंकित और विकास एक ही थाली में मीड-डे-मील खाने के लिए बैठ गए। जैसे ही बच्चों ने भोजन शुरू किया, वैसे ही एक बच्चे के कौर में मरा हुआ सांप आ गया। इसके बाद तो वहां चीख-पुकार मच गई। जिन बच्चों ने दो-चार कौर खाना खा लिया था, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उल्टियां होने लगी। बच्चों की हालात देख प्रधानाचार्य ने तुरंत मध्याह्न भोजन के वितरण पर रोक लगाई। इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ भी स्कूल पर जुटने लगी। ग्रामीणों की मदद से स्कूल प्रशासन ने तीनों बच्चों को स्थानीय डॉक्टर के यहां भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद बीमार बच्चों की तबीयत खतरे से बाहर बताई गई है और वो स्वस्थ्य हैं। दूसरी ओर स्कूल प्रशासन ने इस बात की सूचना स्थानीय जंदाहा थाना, जंदाहा बीडीओ और शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारियों को दी। ग्रामीण जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे। हालात उस समय बेकाबू हो गए जब घटनास्थल पर पहुंचे बीईओ ने गैर जिम्मेदराना बयान देते हुए कहा कि इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वहां लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। बच्चों की सेहत से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा डीईओ संगीता कुमारी घटनास्थल पर शाम पांच बजे पहुंची। इसके बाद से वह दो घंटे तक विद्यालय में मौजूद रहीं और बातचीत कर ग्रामीण के आक्रोश को शांत कराया। करीब साढ़े सात बजे रात्रि में डीईओ ने विद्यालय प्रबंधन और बीईओ जन्दाहा को अत्यधिक सावधानी बरतने की हिदायत देने के बाद वहां से चलीं। इस दौरान डीईओ ने कहा कि संयोग अच्छा था कि कुछ नहीं हुआ, वरना् बहुत बड़ा हादसा हो सकताथा। इसलिए किसी भी स्थिति में बच्चों की सेहत से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एकता फाउंडेशन जो मीड-डे-मील संचालित करती है। उसके विरुद्ध भी सरकार को लिखा जायेगा। फिलहाल बच्चे सुरक्षित हैं। वहीं वरीय पदाधिकारी से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण भी शांत हो गये। जंदहा के मध्यविद्यालय दुलौर में दोपहर के भोजन में सांप मिलने की सूचना मिली है। डीपीओ एमडीएम को जांच के लिए स्थल निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -रचना पाटिल, जिलाधिकारी, वैशाली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें