ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरसदर अस्पताल में एआरवी समाप्त, लौट रहे मरीज

सदर अस्पताल में एआरवी समाप्त, लौट रहे मरीज

सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) समाप्त हो जाने से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 70 से 80 एआरवी सूई की खपत है। सूई समाप्त होने की पर्ची एआरवी कक्ष पर चिपका दी...

सदर अस्पताल में एआरवी समाप्त, लौट रहे मरीज
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSat, 24 Jun 2017 01:39 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन (एआरवी) समाप्त हो जाने से मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 70 से 80 एआरवी सूई की खपत है। सूई समाप्त होने की पर्ची एआरवी कक्ष पर चिपका दी गयी है। साधन संपन्न मरीज बाहर की दवा दुकानों से एंटी रैबीज की सूई खरीदकर ले रहे लेकिन जो अभावग्रस्त मरीज हैं उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया जा रहा है। एंटी रैबीज की सूई समाप्त हो जाने से सैकड़ों मरीज एंटी रैबीज कोर्स पूरा न होने से परेशानी में हैं। उन्हें संक्रमण फैलने का भय सता रहा है। मालूम हो कि सदर अस्पताल में वैशाली जिले के अलावा सीमावर्ती जिला सारण और समस्तीपुर के भी मरीज एंटी रैबीज के लिए आते हैं। दवा समाप्त होने से पहले एंटी रैबीज की सूई उपलब्ध नहीं कराए जाने से मरीजों को हैरानी हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें