ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार हाजीपुरVAISHALI : यज्ञ आयोजन के लिए आए आचार्य की गंगा नदी में डूबने से मौत

VAISHALI : यज्ञ आयोजन के लिए आए आचार्य की गंगा नदी में डूबने से मौत

महनार प्रखंड के हसनपुर हबड़ाहा काली मंदिर परिसर में बीते 12 जून से जारी सहस्त्र चंडी महायज्ञ में बेतिया से यज्ञ कराने आए एक आचार्य की शनिवार को गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक...

VAISHALI : यज्ञ आयोजन के लिए आए आचार्य की गंगा नदी में डूबने से मौत
हिन्दुस्तान टीम,हाजीपुरSun, 18 Jun 2017 01:47 AM
ऐप पर पढ़ें

महनार प्रखंड के हसनपुर हबड़ाहा काली मंदिर परिसर में बीते 12 जून से जारी सहस्त्र चंडी महायज्ञ में बेतिया से यज्ञ कराने आए एक आचार्य की शनिवार को गंगा नदी में डूबने से मौत हो गयी। समाचार लिखे जाने तक उनके शव को बरामद नहीं किया जा सका था। मिली जानकारी के अनुसार, हसनपुर हबड़ाहा काली मंदिर परिसर में आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के आयोजन के लिए धार्मिक आचार्यों की 51 सदस्यीय मंडली यज्ञ की शुरुआत से ही यहां आयी हुयी है। इस मंडली में बेतिया के बनकट रत्नाकर गांव के प्रेमचंद्र मिश्रा के पुत्र शशिकांत मिश्रा उर्फ तपसी बाबा भी आए हुए थे। शनिवार को यज्ञ शुरू होने के पूर्व तपसी बाबा अन्य आचार्यों के साथ गंगा स्नान के लिए हसनपुर घाट पर आए हुए थे। स्नान करने के क्रम में अचानक गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी। स्थानीय प्रशासन के द्वारा शव की बरामदगी के लिए महाजाल के साथ गोताखोरों को नदी में उतारा गया है परंतु समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका है। गंगा नदी में डूबने से तपसी बाबा की मौत की खबर सुनते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ गंगा नदी तट पर जुट गयी। इस बीच सांसद प्रतिनिधि अवधेश सिंह ने शनिवार को डीएम और डीडीसी से मिलकर बताया कि यज्ञ का आयोजन गंगा नदी के पास किया जा रहा है। इसके कारण गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम को प्रतिनियुक्त किए जाने तथा अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की मांग पूर्व में ही उनके द्वारा की गयी थी, परंतु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। सांसद प्रतिनिधि ने डीएम से तपसी बाबा के शव की बरामदगी के लिए पर्याप्त संख्या में गोताखोर लगाए जाने, उनके आश्रित को दस लाख मुआवजा तथा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम नहीं करने वाले पदाधिकारी को चिह्नित कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। फोटो महनार-01- महनार में गंगा नदी में डूबने से तपसी बाबा की मौत की खबर सुनकर किनारे उमड़ी भारी भीड़।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें