ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजरमजान के पाक महीने में रक्तदान कर पेश की मिशाल

रमजान के पाक महीने में रक्तदान कर पेश की मिशाल

जिला रक्तदान टीम के एक सदस्य ने रमजान के पाक महीने में रक्तदान कर मिसाल पेश की है। जरूरतमंद को रक्तदान करने वाले मोहम्मद कैश रोजेदार भी हैं। मोहम्मद कैश वर्तमान में डाइलिसिस केंद्र गोपालगंज में...

रमजान के पाक महीने में रक्तदान कर पेश की मिशाल
Center,PatnaSun, 28 May 2017 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला रक्तदान टीम के एक सदस्य ने रमजान के पाक महीने में रक्तदान कर मिसाल पेश की है। जरूरतमंद को रक्तदान करने वाले मोहम्मद कैश रोजेदार भी हैं। मोहम्मद कैश वर्तमान में डाइलिसिस केंद्र गोपालगंज में डाइलिसिस थेरेपिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने थावे थाने के चीतू टोला गांव के निवासी प्रमोद पांडेय को रक्तदान की। रक्तदान के बाद मोहम्मद कैश ने कहा कि ये उनकी खुशनसीबी है कि रमजान जैसे पाक महीने में उनका रक्त किसी जरूरतमंद मरीज के काम आया। उन्होंने बताया कि कुरआन में लिखा है कि रमजान के पाक महीने में हर नेकी के बदले 70 गुणा नेकी का सवाब (पुण्य) मिलता है तो भला ऐसा मौका कौन छोड़े। उन्होंने अन्य लोगों से भी रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान के समय टीम के अनवर हुसैन , परवेज आलम , नज़रे इमाम उर्फ भुटकुन , सुनील कुमार उर्फ चुमन जी , गोविंद कुमार व जावेद अली भी थे। मालूम हो कि टीम सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती है। टीम के सदस्यों को जब भी यह सूचना मिलती है कि किसी को खून की जरूरत है तो सदस्य तुरंत संपर्क कर जरूरतमंद को रक्तदान करते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें