ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजमांझा की नाबालिग का अपहरण कर पुणे में किया गैंगरेप

मांझा की नाबालिग का अपहरण कर पुणे में किया गैंगरेप

स्थानीय थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने तीन माह तक गैंगरेप किया। नबालिग के इकबालिया बयान से मामले का खुलासा हुआ है । नबालिग ने बताया है कि तीन माह पहले एक युवक उसे लेकर फरार हो गया...

मांझा की नाबालिग का अपहरण कर पुणे में किया गैंगरेप
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजFri, 08 Sep 2017 07:34 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय थाना क्षेत्र की एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने तीन माह तक गैंगरेप किया। नबालिग के इकबालिया बयान से मामले का खुलासा हुआ है । नबालिग ने बताया है कि तीन माह पहले एक युवक उसे लेकर फरार हो गया था। युवक ने उसे सीवान में बस में चार युवकों के हवाले कर दिया। चारों युवक उसे पुणे ले गए व उसे एक कमरे में तीन माह तक रखकर उसके साथ गैंगरेप करते रहे । इस दौरान उसे कमरे में बन्द कर रखते थे । इस मामले में नबालिग के पिता के बयान पर तीन माह पूर्व मांझागढ़ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है । बकरीद के दिन सभी युवक नबालिग को छोड़कर नमाज पढ़ने चले गए । इस दौरान वह वहां से फरार हो गयी व किसी भी तरह मांझागढ़ थाना पहुंची व अपनी आपबीती सुनाई । पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया। जहां नबालिग ने अपने साथ हुए दुराचार की जानकारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी को दी । कोर्ट ने युवती की मेडिकल जांच कर उसे अपने परिजनों के पास भेजने का आदेश दिया । ----------- क्या है मामला मांझागढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग को अदमापुर गांव का एक युवक शौच जाने के दौरान लेकर फरार हो गया । वहीं नबालिग को सीवान में ले जाकर अपने दोस्तों के हवाले कर दिया । इस मामले में स्थानीय मांझागढ़ थाने में 8 जुलाई को नबालिग के पिता के बयान पर अदमापुर गांव के रशीद हसन सहित तीन महिलाओं पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी । जिसमें पुलिस ने एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । घटना में शामिल आरोपित युवकों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है । -------------------------- थानाध्यक्ष का कहना है मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला को जेल भेजा गया है । नबालिग के साथ पुणे में ही गैंगरेप किया गया है । वह किसी को पहचानती नहीं है । राशिद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी । उससे पूछताछ के बाद अन्य आरोपित भी गिरफ्तार होंगे । राज रूप राय, थानाध्यक्ष , मांझागढ़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें