ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजकेन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दौरा आज, तैयारी पूरी

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दौरा आज, तैयारी पूरी

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को जिले का दौरा करेंगे। वे केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। शहर के वीएम इंटर कॉलेज के मैदान...

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दौरा आज, तैयारी पूरी
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 10 Jun 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रविवार को जिले का दौरा करेंगे। वे केन्द्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर सबका साथ-सबका विकास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। शहर के वीएम इंटर कॉलेज के मैदान में भाजपा द्वारा सभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इस सभा में मंत्री केन्द्रीय योजनाओं के लाभुकों को संबोधित करेंगें। साथ ही योजनाओं का लाभ मिलने से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। उधर, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय में नेताओं व पदाधिकारियों ने प्रेस वात्र्ता की। इसमें बताया कि रविवार को सुबह साढ़े 10 बजे जिले के डुमरिया घाट पुल के पास एनएच 28 पर मंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। मंत्री सुबह 11 बजे महम्मदपुर पंचायत सरकार भवन पर गरीब महिलाओं के बीच प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गेस कनेक्शन का वितरण करेंगे। वहीं 2 बजे शहर स्थित सभा स्थल पर पहंुचेंगे व सभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावे मंत्री शहर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी करेंगे। मौके पर भाजपा सांसद जनक राम, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक मिथिलेश तिवारी, सदर विधायक सुबाष सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय, युवा भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज देवा, मंटू गिरि, राजू चौबे व रविप्रकाश मणि त्रिपाठी आदि थे। --------------------भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनेजिला भाजपा के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने थावे प्रखंड के निवासी सुदामा मांझी को जिला भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया है। इनके मनोनयन पर भाजपा के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें