ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंज गंडक नदी से निकलकर गांव में पहुंचा घड़ियाल

गंडक नदी से निकलकर गांव में पहुंचा घड़ियाल

गंडक नदी के किनारे बसे सेमरिया गांव में सोमवार की सुबह 4 बजे नदी से निकलकर एक घड़ियाल पहुंच गया। जिससे गांव में हडकंप मच गई। लोग नदी से पहली बार निकले घड़ियाल को भगाने के लिए लाठी-भाले के साथ जुट गए।...

 गंडक नदी से निकलकर गांव में पहुंचा घड़ियाल
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 16 Oct 2017 06:06 PM
ऐप पर पढ़ें

गंडक नदी के किनारे बसे सेमरिया गांव में सोमवार की सुबह 4 बजे नदी से निकलकर एक घड़ियाल पहुंच गया। जिससे गांव में हडकंप मच गई। लोग नदी से पहली बार निकले घड़ियाल को भगाने के लिए लाठी-भाले के साथ जुट गए। गांव में चारो ओर घड़ियाल के आने की शोर मच गई। गांव के लोग अपने-अपने बच्चों को घरों में बंद कर दिया। लोगों के शोर से घड़ियाल एक धान की खेत में घुस गया। बाद में इसकी सूचना पुलिस व वन विभाग को दी गई। करीब एक घंटे के बाद बरौली थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। तब तक बरौली व आसपास के गांव बढ़ेया, संडार, बतरदेह, मिर्जापुर, बरौली, रतनसराय, छोटका बढ़ेया, बनकट, रामपुर, सदौवा, फुटानीगंज सहित दर्जनों गांव के लोग घड़ियाल को देखने के लिए पहुंच चुके थे। पुलिस से जानकारी मिलने के बाद गांव में वन विभाग के रेज अफसर राकेश गुप्ता, वनपाल कौशल किशोर तिवारी पूरी टीम के साथ जाल लेकर पहुंचे गए। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घड़ियाल को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता मिल गई। पकड़े गए घड़ियाल को वन विभाग की टीम ने नाव ले लेजाकर गंडक नदी के बीच धारा में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार घड़ियाल नदी को छोड़कर गांव में पहुंचा था। सेमरिया गांव के लक्ष्मण दास, बतरदेह के भुटकुल यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नदी के बालू पर अक्सर घड़ियाल घूमते नजर आते हैं। लेकिन अब तक गांव में घड़ियाल नहीं घुसे थे। यह घटना पहली बार हुई है जब नदी से निकलकर घड़ियाल गांव में घुस गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें