ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजहथुआ कॉलेज में 16 से चलेगी डिग्री की कक्षाएं

हथुआ कॉलेज में 16 से चलेगी डिग्री की कक्षाएं

गोपेश्वर महाविद्यालय में शुक्रवार को डिग्री में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी नहीं हो सकी। गुरुवार की रात विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि चार अगस्त तक बढ़ा दिए...

हथुआ कॉलेज में 16 से चलेगी डिग्री की कक्षाएं
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजSat, 29 Jul 2017 12:53 AM
ऐप पर पढ़ें

गोपेश्वर महाविद्यालय में शुक्रवार को डिग्री में नामांकन के लिए मेधा सूची जारी नहीं हो सकी। गुरुवार की रात विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की तिथि चार अगस्त तक बढ़ा दिए जाने के चलते सूची प्रकाशित नहीं हो सकी। अब पांच अगस्त को डिग्री में नामांकन के लिए सूची जारी होगी। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डा बैकुंठ पांडेय ने बताया कि 14 अगस्त तक हर हाल में डिग्री में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। ताकि 16 अगस्त से कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से चालू हो सके। यहां बताते चले कि कम परीक्षा परिणाम को लेकर राज्य सरकार ने भी महाविद्यालयों को पत्र निर्गत कर जल्द से जल्द वर्ग संचालन शुरू करने का निर्देश दिया था। जिसको लेकर हर हाल में जुलाई माह में ही वर्ग संचालन शुरू कर देने की तैयारी थी। लेकिन कॉलेज में पांच जुलाई तक डिग्री वन की परीक्षा चल रही थी। जिसके चलते नामांकन प्रक्रिया देर से शुरू हुई। इस वर्ष एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन हो रही है। नये सत्र में दूर होगी शक्षिकों की कमी गोपेश्वर महाविद्यालय में नए सत्र में शिक्षकों की कमी दूर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। कॉलेज में छह विषय लंबे समय से शिक्षक विहीन थे। लेकिन हाल ही में दर्शन शास्त्र व अंग्रेजी में दो-दो शक्षिकों की नियुक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है। अब कॉलेज में भौतिकी,गणित,संस्कृत व इतिहास विषय ही शक्षिक विहीन हैं। इन विषयों में जुलाई के अंत तक शिक्षकों की नियुक्ति हो जाने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है। बड़ी संख्या में प्राप्त हो रहे आवेदन इंटर के विज्ञान संकाय में 512 तथा कला संकाय में 512 सीटें हैं। जबकि आवेदन पत्र दो हजार से अधिक पड़ते हैं। यही स्थिति डिग्री वन के नामांकन में भी रहती है। कॉलेज के डिग्री वन के सीटों को देखें तो राजनीति विज्ञान,इतिहास व अर्थ शास्त्र में 165-165 सीटें हैं। वहीं दर्शन शास्त्र में 64,संस्कृत में 64 तथा हिन्दी में 64 सीटें हैं। डिग्री वन के विज्ञान संकाय में केमेस्ट्री में 165,जीव विज्ञान,फिजीक्स,मैथ व इंग्लिश में 64-64 सीटें हैं। इस वर्ष विश्वविद्यालय ने नामांकन के लिए डोनर कोटा को भी हटा दिया है। नए सत्र में सुविधाओं से लैश रहेगा कॉलेज नए सत्र में नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं को कई सुविधाएं मिलेगी। सभी वर्ग में पंखा लगा दिये गये हैं। कॉलेज के दो क्लास रूम को स्मार्ट क्लास रूम में परिवर्तित करने की प्रक्रिया चल रही है। नए सत्र की पढ़ाई शुरू होते ही कॉलेज में वाईफाई की सुविधा चालू हो जायेगी। कॉलेज में प्राचार्य कक्ष व स्टाफ रूम को एसी रूम में परिवर्तित किया जा रहा है। कॉलेज में 75 फीसदी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रत्येक अभिभावक को मोबाइल पर सूचना दी जायेगी। क्या कहते हैं प्राचार्य कॉलेज में डिग्री की कक्षाएं 16 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी। नामांकन के लिए आवेदन 4 अगस्त तक लिए जाएंगे। उसके बाद नामांकन के लिए प्रथम मेधा सूची 5 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। डा बैकुंठ पांडेय,प्राचार्य,हथुआ कॉलेज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें