ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गोपालगंजबरौली में दो घरों से नगदी सहित नौ लाख की संपत्ति चोरी

बरौली में दो घरों से नगदी सहित नौ लाख की संपत्ति चोरी

माधोपुर ओपी के छोटा कल्याणपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। दोनों घरों से दो लाख नगद सहित करीब नौ लाख की संपत्ति चुरा ली। गृहस्वामियों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के...

बरौली में दो घरों से नगदी सहित नौ लाख की संपत्ति चोरी
हिन्दुस्तान टीम,गोपालगंजMon, 25 Sep 2017 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

माधोपुर ओपी के छोटा कल्याणपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। दोनों घरों से दो लाख नगद सहित करीब नौ लाख की संपत्ति चुरा ली। गृहस्वामियों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। ओपी प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। खबर के अनुसार डीलर हरेन्द्र सिंह व किसान नूर आलम के घर में घुसकर चोरों ने दो लाख नकद सहित सात लाख के सोना चांदी के गहने,कपड़े वअन्य सामान चुरा ले गए। घर वालों के जग जाने की भनक मिलते ही चोर खाली अटैची,बक्सा व दो साईकिल को पास के खेत में फेंक कर फरार हो गए । डीलर हरेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार की रात में घर के लाग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे । इस दौरान चोर पीछे के खिड़की पर चढ़कर छत पर पहुंचे और सीढ़ी के गेट में बंद ताले को केमिकल से खोल कर आंगन में प्रवेश कर गए । उसके बाद घर के अंदर के कमरों में घुसकर अटैची,बक्सा को खोल एक लाख नकद व तीन लाख से अधिक के सोने-चांदी के गहने व कपड़े निकालकर फरार होने की तैयारी में थे तभी उनकी पत्नी जग गई और आवाज देने लगी । उसकी आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य चोरों का पीछे करने लगे । पीछे करने के दौरान चोर खाली अटैची व बक्सा खेत में फेंक कर भागे । वहीं जब आगे के रास्ते से वे अपने को घिरते दिखे तो दो साईकिल छोड़कर फरार हो गए। डीलर ने बताया कि पड़ोस के नूर आलम के घर में सेंधमारी कर चोरों ने 16 हजार नकद सहित एक लाख के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी कर ली। चोरी से दहशत में हैं ग्रामीण जिले में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से लोग दहशत में हैं। हर एक-दो दिन पर कहीं न कहीं चोरी की घटना हो रही है। अब तक किसी भी मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। आलम यह है कि लोग चोरों के भय से रतजगा कर रहे हैं। एक महीने से जिले में हुई चोरी की घटनाएं 24 अगस्त को चोरों ने मिर्जापुर गांव के दिलीप सिंह के घर से पांच लाख की संपत्ति की चोरी 11 सितम्बर की रात मोगल विरैचा गांव में शिक्षक बिटटू पाठक व संजय गुप्ता के घर से पचास हजार की 15 सितम्बर की रात थाने के कमालपुर के व्यवसायी जनार्दन प्रसाद के घर से ढाई लाख की चोरी 17 सितम्बर की रात थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर बाइक मिस्त्री की दुकान से पचास हजार की चोरी 08 सितम्बर को फुलवरिया थाने के बथुआ बाजार के एक दुकान से पचास हजार नकद समेत एक लाख के सामानों की चोरी 04 सितम्बर की रात मीरगंज थाने के राजापुर के आरिफ खान व मोख्तार खान के घरों से पांच लाख की संपत्ति की चोरी 20 सितम्बर की रात मांझा के दानापुर गांव में चोरों ने तीन घरों को निशाना बना लाखों की संपति की चोरी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें