ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक रूकी रही ट्रेन, यात्री परेशान

गया जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक रूकी रही ट्रेन, यात्री परेशान

गया ये मुगलसराय जा रही 53612 पैसेंजर ट्रेन के इंजन का पहिया बेपटरी हो जाने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इसके कारण गया गया जंक्शन पर धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी ट्रेन करीब डेढ़...

गया जंक्शन पर डेढ़ घंटे तक रूकी रही ट्रेन, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 23 Jun 2017 06:07 PM
ऐप पर पढ़ें

गया ये मुगलसराय जा रही 53612 पैसेंजर ट्रेन के इंजन का पहिया बेपटरी हो जाने के कारण अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। इसके कारण गया गया जंक्शन पर धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। साथ ही गया-मुगलसराय पैसेंजर भी लेट से चली। डेहरी से गया होकर धनबाद जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी करीब तीन घंटे लेट से चली। ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गया से मुगलसराय जा रही पैसेंजर ट्रेन में लेगे इंजन का दो पहिया डेहरी स्टेशन के पास रेल पटरी से नीचे उतर गया। घटना की सूचना पाते ही गया जंक्शन पर भी अधिकारियों व कर्मियों में अफरातफरी मच गई। गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी धनबाद-गया-डेहरी इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया। साथ ही गया-डेहरी के बीच अप लाइन पर मालगाड़ियों का परिचालन विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। करीब साढ़े ग्यारह बजे के बाद गया जंक्शन से ट्रेन का परिचालन कराया गया। उसे विभिन्न स्टेशनों पर काफी समय तक रोक-रोक कर चलाया गया। डिहरी से गया आकर धनबाद जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी तीन घंटे लेट से चली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें