ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाखुशखबरी:अब दीपावली-छठ में बिहार जाने में नहीं होगी दिक्कत,जानें कैसे

खुशखबरी:अब दीपावली-छठ में बिहार जाने में नहीं होगी दिक्कत,जानें कैसे

दुर्गापूजा, दीपावली और छठ त्योहार को लेकर घर-आने-जाने वालों की ट्रेनों में उमड़ी रहने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देय को लेकर रेलवे बोर्ड ने गया- आनंद विहार टर्मिनल से स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का...

खुशखबरी:अब दीपावली-छठ में बिहार जाने में नहीं होगी दिक्कत,जानें कैसे
गया, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 06 Aug 2017 11:49 AM
ऐप पर पढ़ें

दुर्गापूजा, दीपावली और छठ त्योहार को लेकर घर-आने-जाने वालों की ट्रेनों में उमड़ी रहने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देय को लेकर रेलवे बोर्ड ने गया- आनंद विहार टर्मिनल से स्पेशल एक्सप्रेस चलाने का निर्णय किया है। आठ फेरा चलने वाली यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार व शुक्रवार को चलायी जाएगी। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सुविधा : IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट बुक कराएं और पैमेंट ..

गया से आनंदविहार के बीच 04043 अप गया-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन आठ सितंबर गुरुवार से शुरू होगी। आनंद विहार-गया के बीच 04044 डाउन आनंद विहार-गया एक्सप्रेस सात सितंबर को आनंदविहार से चलकर गया पहुंचेगी। सात सितंबर से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक गुरुवार को सुबह 8.30 बजे आनंदविहार से गया के लिए चलेगी।  गया जंक्शन से आठ सितंबर से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर एक बजे आनंदविहार के लिए चलेगी।

इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन : गया जंक्शन से ट्रेन चलने के बाद डेहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आनंद विहार जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के चार कोच, आठ स्लीपर कोच के अलावा दो एसएलआर की सुविधा रहेगी। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के पीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन होने से यात्रियों की भीड़ को काफी नियंत्रित किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें