ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी के अस्पताल की बदइंतजामी को लेकर आरडीडी ने सौंपी रिपोर्ट

शेरघाटी के अस्पताल की बदइंतजामी को लेकर आरडीडी ने सौंपी रिपोर्ट

स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल की बदइंतजामी को लेकर मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय स्वास्थ उपनिदेशक ने मंडलायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी है। आरडीडी, हेल्थ डा.विनय कुमार यादव ने बताया कि अस्पताल की भौतिक जांच कर...

शेरघाटी के अस्पताल की बदइंतजामी को लेकर आरडीडी ने सौंपी रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,गयाTue, 19 Sep 2017 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल की बदइंतजामी को लेकर मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय स्वास्थ उपनिदेशक ने मंडलायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी है। आरडीडी, हेल्थ डा.विनय कुमार यादव ने बताया कि अस्पताल की भौतिक जांच कर रिपोर्ट आयुक्त को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में डाक्टरों और कर्मचारियों के बयान भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने रिपोर्ट के निष्कर्षों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया। इससे पूर्व अखबारी रिपोर्टों पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल की कथित अव्यवस्था को लेकर कमिश्नर जितेंद्र श्रीवास्तव ने आरडीडी से रिपोर्ट तलब की थी। पिछले महीने अपराधियों की गोली से घायल औरंगाबाद के एक युवक मो. तालिब अंसारी के इलाज के दौरान अस्पताल की बदइंतजामी उजागर हुई थी। आमस थानाक्षेत्र के हमजापुर गांव में गत 27 अगस्त को दिन के उजाले में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। गोली उसकी दोनों जांघ में लगी थी। घायल युवक के अस्पताल पहुंचने पर ऑटो से उतार कर उसे बिस्तर पर लिटाने के लिए स्टे्रचर लाने, जख्म की मरहम पट्टी के लिए आवश्यक उपकरण जुटाने और आक्सीजन सिलेंडर लाने आदि के लिए वहां मौजूद डाक्टर को कर्मचारियों पर चीखना-चिल्लाना पड़ रहा था। इमरजेंसी ड्यूटी के डाक्टर भी मौके पर मौजूद नहीं थे, उनकी जगह अस्पताल के दूसरे डाक्टर ने मरीज का प्राथमिक उपचार किया और उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर किया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल की यह बदइंतजामी तब अखबारों की सुर्खियां बनी थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें