ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाशेरघाटी में राशन काउंटर पर तोड़ फोड़, हंगामा

शेरघाटी में राशन काउंटर पर तोड़ फोड़, हंगामा

अनुमंडल कार्यालय परिसर में राशन कार्ड काउंटर पर शनिवार की सुबह हंगामा हो गया। नए राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाने की सूचना पर भीड़ बेकाबू हो गई और काउंटर पर पथराव करने लगी। ग्रामीण...

शेरघाटी में राशन काउंटर पर तोड़ फोड़, हंगामा
Center,PatnaSat, 27 May 2017 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल कार्यालय परिसर में राशन कार्ड काउंटर पर शनिवार की सुबह हंगामा हो गया। नए राशन कार्ड के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाने की सूचना पर भीड़ बेकाबू हो गई और काउंटर पर पथराव करने लगी। ग्रामीण महिलाओं की पत्थरबाजी से काउंटर के लिए उपयोग की जाने वाली खिड़की के शीशे टूट गए और कम्प्यूटर को भी नुकसान पहुंचा है। काउंटर के कर्मियों को भी चोटें आई हैं। ग्रामीणों के हंगामे के बाद मौके पर पुलिस तैनात किए जाने के साथ काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। स्थानीय कर्मी चंद्रशेखर नागराज और प्रेमजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की पत्थरबाजी से उन्हें भी चोटें आई हैं, बाद में उन्होंने दूसरे कमरे में छिप कर अपनी जान बचायी। दरअसल अनुमंडलकर्मियों ने कल ही सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को नए राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने का दिन तय किया था। इसकी सूचना भी अनुमंडल कार्यालय में विभिन्न जगहों पर चिपकायी गई थी। इसके बावजूद विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन जमा करने पहुंच गईं।हंगामे की खबर पाकर मौके पर पहुंचे शेरघाटी के एसडीओ ज्योति कुमार ने सभी प्रखंडों के लिए अलग काउंटर बनवाया और ग्रामीण महिलाओं के आवेदनों को अलग-अलग काउंटर पर लेने का आदेश दिया। इससे पूर्व समूचे अनुमंडल के लिए एक ही काउंटर काम कर रहा था, जिस पर दिन भर में सिर्फ 50-60 आवेदन ही कम्प्यूटर से ऑन लाइन किए जा रहे थे, जबकि महिलाओं का हुजूम सुबह से शाम तक काउंटर पर लाइन लगा कर खड़ा रह रहा था। अंत में बड़ी संख्या में लोगों को आवेदन जमा कराए बगैर लौटना पड़ रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें