ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयालंबे इंतजार के बाद शहर में हुई बारिश

लंबे इंतजार के बाद शहर में हुई बारिश

दिनभर बादल मंडराने के बाद सोमवार की शाम गया शहर में बारिश हुई। करीब 17 दिनों के बाद बादल मंडराने और हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे लोगों को राहत मिली है। सोमवार की शाम करीब...

लंबे इंतजार के बाद शहर में हुई बारिश
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 18 Sep 2017 08:59 PM
ऐप पर पढ़ें

दिनभर बादल मंडराने के बाद सोमवार की शाम गया शहर में बारिश हुई। करीब 17 दिनों के बाद बादल मंडराने और हल्की बारिश होने से उमस भरी गर्मी से त्राहि-त्राहि कर रहे लोगों को राहत मिली है। सोमवार की शाम करीब चार बजे और 6.30 बजे से वर्षा हुई। शाम में करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। हालांकि जिले के अधिकतर हिस्सों से बारिश की सूचना नहीं है। बोधगया में शाम चार बजे बारिश हुई लेकिन इसके बाद नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की सुबह से देर शाम तक मात्र 3.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में बादल के मंडराने के साथ ही कहीं-कहीं अचानक बारिश हो सकती है। इधर, बादल व बारिश के बाद अधिकतम तापमान सामान्य हो गया। सोमवार को अधिकतम 32.9 और न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी की मात्रा सुबह में 78 व शाम में 93 फीसदी हो गयी। इससे पहले अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 35 डिग्री से अधिक रहा। सोमवार से पहले गया में 1 सितंबर को बारिश हुई थी। 17 दिनों तक आम जनजीवन भीषण गर्मी से परेशान रहा। तीखी धूप के बीच नमी की मात्रा अधिक रहने से लोग उमस भरी गर्मी से हलकान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें