ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयामगध यूनिवर्सिटी पहुंची निगरानी की टीम

मगध यूनिवर्सिटी पहुंची निगरानी की टीम

मगध यूनिवर्सिटी परीक्षा शाखा में सोमवार को निगरानी की टीम पहुंची। अन्वेषण ब्यूरो की डीएसपी प्रतिभा सिन्हा के नेतृत्व में दल ने परीक्षा शाखा जा कर कागजात खंगाले। वर्ष 2010 से अब तक की आय-व्यय का पूरा...

मगध यूनिवर्सिटी पहुंची निगरानी की टीम
Center,PatnaMon, 22 May 2017 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

मगध यूनिवर्सिटी परीक्षा शाखा में सोमवार को निगरानी की टीम पहुंची। अन्वेषण ब्यूरो की डीएसपी प्रतिभा सिन्हा के नेतृत्व में दल ने परीक्षा शाखा जा कर कागजात खंगाले। वर्ष 2010 से अब तक की आय-व्यय का पूरा ब्योरा लिया। वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2015-16 तक आय व व्यय की विवरणी जानकारी विवि से मांगी है। इससे पहले भी निगरानी परीक्षा विभाग के विभिन्न बैंक खाताओं की जानकारी की मांग की थी। विवि सूत्रों के अनुसार, विभिन्न कॉलेजों से परीक्षा प्रपत्र भरे जाने व उसकी राशि का मिलान कराया जा रहा है। ऐसी आशंका है कि इस राशि में गड़बड़ी है। इसके अलावा नैक टीम के आगमन के दौरान 2013 में विवि में बाजार दर पर कराए गए कामों व वर्क विदाउट टेंडर की भी जानकारी ली गई। समाचार भेजे जाने तक निगरानी की जांच चल रही थी। वर्ष 2011 से अब तक की पीएचडी की डिग्री लेकर विशेष पूछताछ हुई। कितने विदेशी छात्रों का पीएचडी में निबंधन हुआ व कितने को उपाधि प्रदान की गई, की जानकारी टीम ने ली। निगरानी विभाग के जांचदल के टेबुलेशन रजिस्टर(टीआर) को भी खंगाला। 2011 से अबतक के टीआर में हुए संशोधन की जानकारी ली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें