ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयापटना-हटिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान

पटना-हटिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान

गया जंक्शन से होकर चलने वाली हटिया-पटना एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेने घंटों लेट चली। ट्रेनों का लेट परिचालन से आम रेल यात्री सहित गया आने वाले तीर्थ यात्री काफी परेशान रहे। रेल सूत्रों ने बताया कि...

पटना-हटिया एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 11 Sep 2017 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन से होकर चलने वाली हटिया-पटना एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेने घंटों लेट चली। ट्रेनों का लेट परिचालन से आम रेल यात्री सहित गया आने वाले तीर्थ यात्री काफी परेशान रहे। रेल सूत्रों ने बताया कि पटना से हटिया जाने वाली पटना-हटिया सुपर एक्सप्रेस सात घंटे लेट से गया जंक्शन पहुंची। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री गया जंक्शन पर काफी परेशान दिखे। इसी तरह हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस सात घंटे, गया-धनबाद इण्टरसिटी एक्सप्रेस छह घंटे, हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस दो घंटे, डेहरी-गया पैसेंजर आठ घंटे, आसनसोल-गया मेमू दो घंटे,पटना-गया मेमू और गया-पटना के बीच चलने वाली मेमू भी दो से चार घंटे लेट चली। रविवार की सुबह गया से डेहरी जाने वाली धनबाद-गया-डेहरी इण्टरसिटी तीन घंटे गया जंक्शन पर रुकी रही। इसके कारण यात्री परेशान रहे। ट्रेनों का लेट परिचालन से स्टेशन पर दिन भर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही। ट्रेन आने की सूचना के बाद प्लेटफार्म पर मालगाड़ी आने से भड़के यात्री हंगामा गया हन्दिुस्तान संवाददाता गया जंक्शन पर रविवार की रात घंटों लेट चल रही इण्टरसिटी एक्सप्रेस का दो नंबर प्लेटफार्म पर आने की सूचना के आधे घंटे बाद उसी प्लेटफार्म पर मालगाड़ी को प्लेस कराए जाने से यात्री भड़क गए और गया जंक्शन प्लेटफार्म पर हंगामा किया। रेल यात्री कुंदन कुमार, सुनीता देवी, अमृता कुमारी, सुरेश प्रसाद आदि ने बताया कि गया से धनबाद जाने वाली इण्टरसिटी एक्सप्रेस के बारे में सही तरीके से सूचना नही दी जा रही है। ट्रेन का इंतजार में साढ़े चार बजे से प्लेटफार्म पर खड़ा हूं। लेकिन सही सूचना नही दी गई। पता चला यह ट्रेन पांच धंटे लेट से गया पहुंचेगी। उसके बाद भी ट्रेन दो घंटे लेट हो गई।साढ़े दस बजे सूचना दी गईं की ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। लोग चार नंबर से दो नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। 20 मिनट बाद ट्रेन उसने के बजाय मालगाड़ी का प्लेस दो नसम्बर प्लेटफर्म पर कर दिया। बाद में फिर 11 बजे रात सूचना दी गई कि इण्टरसिटी एक्सप्रेस अब चार नंबर प्लेटफार्म पर आएगी। यात्री भाग दौड़ कर दो नम्बर से चार नंबर प्लेटफॉम यात्री पहुंचे। 11.25 तक ट्रेन नही आई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें